आरबीआई की आखिल भारतीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में जिले से इशिका और कुबेर का राज्य स्तर पर चयन

प्रतापगढ़। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा स्कूली विधार्थियों के लिए वित्तीय साक्षारता पर अखिल भारतीय प्रश्नोत्तरी जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होटल सेलेब्रेशन प्रतापगढ़ में किया गया जिसमें जिले के आठो ब्लाक से सोलह विधार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक से एल.डी.ओ. तनुज चंद्रा, आर.बी.आई. के अधिकारी रूद्र, अग्रणी जिला प्रबंधक सुनील मौर्य,नाबार्ड डीडीएम महेन्द्र डूडी तथा आर-सेटी निदेशक संजय शर्मा उपस्थित रहे |
प्रतियोगिता में कुल 6 राउंड में सामान्य ज्ञान, भारतीय अर्थव्यवस्था, बेंकिंग, आर.बीआई. बैंक विषयों पर प्रश्न पूछे गए । विधार्थियों की परीक्षा लिखित और मोखिक दोनो माध्यम से ली गयी | महात्मा गाँधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहारिया टीम से इशिका सेट्टी और कुबेर सिंह प्रथम विजेता रही। द्धितीय स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दलोट टीम से याशिका,वंदना राठोर तृतीय स्थान पर राजकीय उ.मा. विधालय रठांजना के तनिषा ओर पायल कुमावत रही |