आर्थिक सहायता स्वीकृत,वन स्टाॅप (सखी) सेंटर पर प्रार्थिया को दिया आश्रय

आर्थिक सहायता स्वीकृत,वन स्टाॅप (सखी) सेंटर पर प्रार्थिया को दिया आश्रय
प्रतापगढ़, 28 दिसम्बर। जिले की धरियावद तहसील के अन्तर्गत नई भरकुण्डी पाण्डला बावड़ी निवासी रमेशलाल मीणा की सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति जारी की है।
वन स्टाॅप (सखी) सेंटर पर प्रार्थिया को दिया आश्रय
प्रतापगढ़, 28 दिसम्बर। भैरूखाखरा ग्राम की बालिका अपने परिजनों से डर कर महिला सलाह एवं सुरक्षा केन्द्र पर पहुंची संतोष शर्मा व निशा मीणा द्वारा प्रकरण में जानकारी प्राप्त की जिससे ज्ञात हुआ की प्रेंम प्रसंग के चलते बालिका अपने घर से निकल गई है एवं अपने परिजनों के पास नही जाना चाहती।
बालिका की सुरक्षा को देखते हुए उसे आश्रय एवं परामर्श के लिए वन स्टाॅप सेन्टर लाया गया जहां उसे दो दिवस का आश्रय प्रदान किया गया। वन स्टाॅप सेंटर की ओर से वर्षा पोरवाल, दिव्या उच्छाना, टीना मालवीय, रीना सिंदल एवं किरण अहीर के द्वारा परिजनों की काउंसलिंग की गई। अन्त में बालिका की इच्छानुसार उसे स्वतंत्र कर दिया गया।