नीमच

आर.बी.एच.राजस्थान हॉस्पिटल व टीम जीवनदाता द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर सम्पन्न 97 यूनिट हुआ रक्तदान।

Chautha [email protected] news
सिंगोली। 5 जनवरी को आर.बी.एच.राजस्थान हॉस्पिटल सिंगोली व टीम जीवनदाता नीमच मध्यप्रदेश के सयुक्त तत्वावधान में 17 वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमे 97 यूनिट रक्तदान हुआ,रक्त संग्रह भारतीय रेडक्रॉस ब्लड सोसायटी नीमच द्वारा किया गया।टीम जीवनदाता अब तक 3000 से ज्यादा यूनिट रक्तदान करवा चुकी है।
आज काफी ठंड होने के बावजूद भी कई युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, कई युवाओं द्वारा प्रथम बार रक्तदान किया गया।
शिविर में आर.बी.एच.राजस्थान हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.सुनील शर्मा,डॉ.सचिन उत्तम देवड़े, राहुल साहू,अनिल धाकड़ व टीम जीवनदाता के सक्रिय सदस्य सोनु धाकड़, बालकिशन धाकड़,जगदीश धाकड़, नेमीचंद धाकड़,कैलाश धाकड़,छीतरमल धाकड़,बालकिशन धाकड़, सुनील धाकड़, सुनील धाकड़,गोपाल धाकड़,बबलू धाकड़,राकेश जोशी, स्पर्श लसोड़,अशोक छिपा व एयू स्माल फाइनेंस बैंक के पूरे स्टाफ का सहयोग रहा।
शिविर में सिंगोली,कबरिया,बहोड़ा, परलाई,शेहनातलाई,कदवासा, डाबड़ा कला,धोगवा,अथवा,
काल्यातलाई,
कछाला,पिपरवा, मुवादा,सोडिजर,गुलसरी,धनगांव,तुरकिया,खेड़ा भनगोता,थडोद,पटियाल, सलोदा,जराड़,धारड़ी,डुंगरिया, झांतला,नेराल,
मोटीयार्डा,मेघनिवास, मेघपुरा,फुसरिया आदि गांवों के रक्तवीरो द्वारा रक्तदान किया गया।
टीम जीवनदाता व आर.बी.एच.राजस्थान हॉस्पिटल के पूरे स्टाफ द्वारा सभी रक्तवीरो का आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button