प्रतापगढ़
इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य रठांजना का उद्घाटन जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा व विधायक रामलाल मीणा ने किया

इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य रठांजना का उद्घाटन जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा व विधायक रामलाल मीणा ने किया
प्रतापगढ़।
बहुप्रतीक्षित इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य मेन रोड से स्टेडियम तक रठांजना का उद्घाटन जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा व माननीय लोकप्रिय विधायक रामलाल मीणा ने किया इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शिवलाल पाटीदार, सूरजमल मीणा उप प्रधान प्रतिनिधि धमोतर, सुंदरबाई मीणा सरपंच, सोहनबाई उपसरपंच,सूरजमल मीणा,ईश्वरलाल सेन,सुनील कुमावत,जुझारसिंह , मांगीलाल कुमावत,रतनलाल मेघवाल, ईश्वरसिंह,अब्दुल हकीम मंसूरी ग्राम विकास अधिकारी,गुलाबसिंह कनिष्ठ सहायक,गोपाल पंचायत सहायक, जवाहरलाल मेघवाल,बलराम कुमावत एवं कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।