इंडियापति हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर होंगे विभिन्न आयोजन

इंडियापति हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर होंगे विभिन्न आयोजन ।
प्रतापगढ़ आगामी दिनांक 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर श्री इंडिया पति हनुमान जी मंदिर हाउसिंग बोर्ड रोड पर श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना हवन आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे इस हेतु तैयारी के लिए कल बैठक का आयोजन करके रूपरेखा तैयार कर जिम्मेदारियां सौंपी गई।
बैठक में तय किया गया कि दिनांक 14 अप्रैल को मंडी प्रांगण में श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा।
हनुमान जयंती पर पूजा अर्चना श्रृंगार के साथ पंच कुंडीय हवन होगा । जो विद्वान पंडित हरि के आचार्यत्व में विद्वान पंडितों द्वारा संपादित करवाया जाएगा । मंदिर पर आकर्षक लाइट डेकोरेशन किया जाएगा। यह जानकारी इंडिया पति मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी ओम ने दी । तथा बताया कि इंडिया में हनुमान जी मंदिर ट्रस्ट एवं श्री खाटू श्याम परिवार द्वारा मिलजुलकर इस स्थान का सर्वांगीण बहुमुखी विकास करवाया जाएगा ।
बैठक में संरक्षक राधाकिशन पालीवाल सचिव मुकेश भावसार गिरीश शर्मा ओम प्रकाश वैष्णव चंद्र प्रकाश मेहता मोहन सिंह परिहार विष्णु सोनी अमित उपाध्याय गोविंद पंचोली सचिन खत्री आलोक शर्मा आदि उपस्थित थे ।
बैठक के बाद आरती प्रसाद वितरण किया गया। यहां प्रतिदिन सायंकाल श्री महादेव श्री हनुमान जी एवं बाबा श्री खाटू श्याम जी की आरती की जाती है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं।