इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं संवर्धन योजना के अंतर्गत निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ

Chautha Samay@ Kapasan News
कपासन
इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं संवर्धन योजना के अंतर्गत स्थानीय शिव शिक्षा संस्थान पर निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स का शुभारंभ किया गया। संस्था के संस्थापक भेरू लाल खटीक ने बताया कि इस वर्ष पांच सो से ज्यादा छात्राओं को जनरल ड्यूटी असिस्टेंट नर्सिंग कोर्स एवं रिसेप्शनिस्ट निशुल्क कंप्यूटर कोर्स की ट्रेनिंग देकर छात्राओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा। संस्था के डायरेक्टर अमजद हुसैन मंसूरी ने अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष एडवोकेट सैयद एजाज अली का उपरना पहनाकर मोमेंटो देकर स्वागत किया। इस दौरान शिव शिक्षा संस्थान के पदाधिकारियों ने छात्राओं को कंप्यूटर की पुस्तकें वितरण की।नगर पालिका उपाध्यक्ष सैयद आजाद अली ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संस्था स्टाफ पूजा खटीक हिमांशी सुथार अंजलि शर्मा पवन शर्मा रतन सालवी शीला कुमावत नीलू बुनकर विनोद कुंवर सिसोदिया ललिता सुथार कृष्णा तिवारी आदि उपस्थित रहे।