होम
इंदौर उदयपुर इंदौर ट्रेन का जावद रोड में दो जनवरी 2022 से अगले छः माह तक अस्थाई ठहराव होगा . | The News Day


रतलाम – उदयपुर ट्रेन का मल्हारगढ़ में एवम् इंदौर – उदयपुर ट्रेन का पीपलियामंडी में अगले छः माह के लिये अस्थाई ठहराव तीन और चार जनवरी से प्रारम्भ होगा ..
उपरोक्त ट्रेनो के ठहराव के लिये विगत दिनो पश्चिम रेल्वे के महाप्रबंधक के नीमच दौरे में नीमच में जावद , मल्हारगढ़ , पीपलियामंडी स्टेशनों पर ठहराव के लिये डाक्टर सम्पत स्वरूप जाजू पूर्व विधायक नीमच गोविंद पोरवाल रतलाम मंडल रेल सलाहकार समिति के सदस्य , ओम् शर्मा ज़िला कांग्रेस महामंत्री , मुकेश कालरा कार्यवाहक ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष , गजेंद्र यादव इत्यादि ने एक ज्ञापन देकर ठहराव की माँग की थी
उस पर कार्यवाही करते हुए महाप्रबंधक पश्चिमी रेल्वे ने अस्थाई ठहराव अगले छः माह के लिये स्वीकृत किया हैं