इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत जिले में दो जगह शिविर का आयोजन

प्रतापगढ़। इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत जिले में दो जगह नगर परिषद प्रतापगढ़ व पंचायत समिति प्रतापगढ़ में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के एसीपी अशोक कुमार ने बताया कि इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना को लेकर वे ही लाभार्थी शिविर स्थल पर पहुंचे जिन्हें मोबाईल पर विभाग द्वारा मेसेज प्राप्त हो रहे वे ही आकर निर्धारित दस्तावेज के साथ योजना का लाभ ले सकते है।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत प्रतापगढ़ जिले में प्रथम चरण में कुल 52459 लाभार्थियों को इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन वितरण किया जायेगा। योजना के तहत 9वी से 12वीं तक की सरकारी स्कूल की छात्राआंे, महाविद्यालय की छात्राओं, आईटीआई व पॉलिटेक्निक में पढ़ रही छात्राओं को स्मार्ट फोन दिया जायेगा एवं इसी के साथ विधवा, एकलनारी पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं एवं मनरेगा में 100 दिन रोजगार पूर्ण करने वाले परिवार के मुखीया व शहरी रोजगार गारंटी योजना में 50 दिन रोजगार पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखीया को इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन दिया जायेगा।