इफको प्रतिनिधि चितौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ द्वारा समस्त प्रकार के खाद की आपूर्ति लैम्पस मे सही करने के सम्बन्ध मे उपखण्ड अधिकारी अरनोद को ज्ञापन दिया । | The News Day


अरनोद। इफको प्रतिनिधि चितौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ द्वारा समस्त प्रकार के खाद की आपूर्ति लैम्पस मे सही करने के सम्बन्ध मे उपखण्ड अधिकारी अरनोद को ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन में बताया कि अरनोद व दलोट क्षेत्र के समस्त व्यवस्थापको का निवेदन इस प्रकार हैं कि चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ के इफको के प्रतिनिधियों द्वारा बैंक पाइन्ट चित्तौड़गढ़ मे तीन तीन रैंक आने के बाद भी यूरिया खाद कि सप्लाई
नहीं दी गई है, एवं इनके द्वारा बनाये गये इफको के प्राइवेटआउटडोर एवं खुद के इफको बाजार सेन्टर पर निरन्तर खाद की आपूर्ति की गई इफको के प्रतिनिधि क्षेत्र की संस्थाओं के प्रतिनिधियों (अध्यक्षो) के द्वारा से सम्पर्क करने पर जनप्रतिनिधियों को इफको के प्रतिनिधियो गुमराह करके बोलते हैं, कि लैम्पस के द्वारा खाद की भुगतान राशी समय पर नहीं करते हैं जो कि गलत है, जबकी क्षेत्र की संस्थाओं का कोई भुगतान बकाया नही है, इस प्रकार संस्थाओं के प्रति भेद्भाव पूर्ण ●बरताव किया जाकर खाद की सप्लाई नहीं दि गई है जिससे आये दिन लैम्पस के कार्यालय पर कृषको द्वारा हंगामा एवं शिकायते कृषि अधिकारी तक कि जा रही है, एवं कृषको द्वारा संस्थाओं के कर्मचारी के साथ लड़ाई-झगडे की स्थितीया बनती है, एवं संस्थाओं को व्यापार नही होने से आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा