प्रतापगढ़
इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी से निकलता धुआं देख हरिश मीणा ने बचाई बालिका कि जान

छोटी सादडी । मीणा समाज मीन सेना के जाबांज सिपाही महृडीया गांव के हरीश कुमार मीणा पिता छगन लाल मीणा ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए छोटी सादड़ी गुरुकुल के पास एक बालिका जो कि इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी पर आगे चल रही थी। उसकी स्कूटी में धुआ निकालता देख उसे रोककर स्कूटी को साइड में किया तब तक स्कूटी ने आग पकड़ ली थी। जिससे इनका हाथ जल गया फिर भी अपनी बहादुरी दिखाते हुए अपनी जान की परवाह न करते हुए इन्होंने बच्ची की जान बचाई। उदय लाल मीणा अध्यक्ष मीणा समाज छोटी सादड़ी ने जानकारी देते हुए कहा कि नाज है मीणा समाज के जांबाजो पर जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना ऐसा कार्य किया।