चित्तौड़गढ़
ईद ऊलफितर का त्योहार हर्ष उल्लास से मनाया

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन
ईद ऊलफितर का त्योहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
अंजुमन कमेटी प्रवक्ता गुड्डू खान ने बताया, की अंजुमन सदर अशफ़ाक हुसैन तूरकिया के संयोजन में सुबह 8 बजे मोमिन मोहल्ला स्थित जामाँ मस्जिद से ईद का जुलूस निकला जो स्थानीय गुलाब सागर की पाल स्थित ईदगाह पर पहुंचा।
जहा ईद ऊल फितर की नमाज शहर काजी मौलाना सईद साहब ने अदा करवा कर, भाईचारे का संदेश दिया
कलंदरी मस्जिद के इमाम मौलाना अब्दुर्रहीम अशरफि ने तकरीर पेश कर,मुल्क में अमन चैन, व खुशहाली की कामना की, नमाज के पश्चात मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद पेश की,
तथा प्रशासनिक अधिकारियों की बेहतरीन व्यवस्था पर आभार व्यक्त किया ।