चित्तौड़गढ़

ईसुजी पिकअप वाहन से 445 किलो 200 ग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त

ईसुजी पिकअप वाहन से 445 किलो 200 ग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त

चितौडगढ महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज उदयपुर की तरफ से अवैध मादक पदार्थ की धरपकड बाबत अभियान चलाया जा रहा है जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला चितौडगढ, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चितौडगढ एवं पुलिस उप अधीक्षक वृत चितौडगढ के निर्देशन में लगातार कार्यवाही करते हुये दिनांक 22.12.2021 को सुरेन्द्रसिंह उ.नि. प्रभारी थाना सदर चितौडगढ मय टीम द्वारा सांवरिया होटल सरहद ओछडी हाईवे रोड पर नाकाबन्दी के दौरान कोटा हाईवे रोड की तरफ से एक इसुजी पिकअप वाहन बिना नम्बरी सफेद रंग में दो व्यक्ति बैठे हो आयी जिसको नाकाबन्दी के दौरान रुकवाने का प्रयास किया मगर नाकाबन्दी तोडते हुये भगा ले गये जिस पर श्री भुपेन्द्रसिंह हेड कानि. द्वारा स्टोप स्टीक डालकर गाड़ी का पिछला पहिया पंचर कर दिया इसके बावजूद भी ईसुजी कार चालक वाहन को करीब 7-8 किलोमीटर तक भगा ले गया एवं देवरी के पास हाईवे रोड पर छोड़कर भाग गया तथा पीछे पीछे चल रही ब्रेजा कार भी नाकाबन्दी तोडते हुये निकली जिस पर दोनो वाहनों का पीछा किया परन्तु रात का समय होकर अन्धेरा होने के कारण ईसुजी पिकअप वाहन पंचर होने से देवरी हाईवे रोड पर छोड़कर चालक खेतों की तरफ भाग गया तथा एक व्यक्ति को ब्रेजा कार चालक अपनी कार में बिठाकर फरार हो गया जो फासला अधिक होने से ओझल हो गई थी। इसुजी कार में रखे 21 काले प्लास्टिक के कट्टो से कुल 445 किलो 200 ग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त कर प्रकरण पंजिबद्ध किया है। फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।

टीम के सदस्य सुरेन्द्र सिंह शक्तावत उपनिरीक्षक थानाप्रभारी थाना सदर चितोडगढ शशिवलाल हेड कानि 1268 श्री भूपेन्द्र सिंह हैड कानिः 1018. हेमवृत सिंह कानि 881, दीपक कुमार कानिः 1553, श्री सुरेन्दपाल कानिः 550, भजनलाल कानि 530 यहादुरसिंह कानि, 227 विषेश भुमिका :- भूपेन्द्र सिंह हैड कानिः 1018, हेमवृत सिंह कानिः 881, सुरेन्द्रपाल कानिः 550

Related Articles

Back to top button