उत्कृष्ट कार्यो के लिए जनसम्पर्क कर्मी मनीष कुमार वर्मा दुसरी बार हुए सम्मानित: कार्यो की जिला कलक्टर ने की तारीफ

उत्कृष्ट कार्यो के लिए जनसम्पर्क कर्मी मनीष कुमार वर्मा दुसरी बार हुए सम्मानित:
कार्यो की जिला कलक्टर ने की तारीफ
प्रतापगढ़ 29 जनवरी | जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के मनीष कुमार वर्मा को सम्मानित किया गया | वर्मा को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं राजकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्य कर अपना बेहतर प्रदर्शन देने पर जिला कलक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहान, जिला प्रमुख इंदिरा मीणा, विधायक रामलाल मीणा ने 73 वे गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय समारोह में प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया |
जनसम्पर्क कर्मी मनीष कुमार वर्मा जयपुर जिले के फुलेरा तहसील के निवासी है उनकी प्रथम नियुक्ति 2016 में हुई तब से लेकर आज तक वे जिले में सेवा दे रहे हैं |
वर्मा को जिले में दूसरी बार जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया है | इसके पहले 15 अगस्त 2018 को सम्मानित किया गया था इसके अलावा भी अन्य कई सरकारी कार्यक्रमों के आयोजन पर वर्मा को सह-सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्हो से सम्मानित किया गया है |