उदय खेल महोत्सव में जारी है प्रतियोगिताओं का दौर!

उदय खेल महोत्सव में जारी है प्रतियोगिताओं का दौर!
निम्बाहेड़ा 23 फरवरी 2022निम्बाहेड़ा में आयोजित किये जा रहे सात दिवसीय उदय खेल महोत्सव के अंतर्गत राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के निमंत्रण पर दक्षिण एशियाई खेलो में स्वर्ण पदक विजेता एवं जाने माने भारतीय कबड्ड़ी टीम के कप्तान अंतरराष्ट्रीय कबड्ड़ी खिलाड़ी दीपक निवास हुड्डा उदय खेल महोत्सव के समापन के अवसर पर 26 फरवरी को खिलाडियों के उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित होंगे। ज्ञातव्य हो की मंत्री आंजना के निमत्रण पर राज्य क्रीड़ा परिषद कृष्णा पूनिया एवं युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोगरा द्वारा खिलाडियों के बीच पहुचकर उनके निजी खेल जीवन की प्रेरणा का बखान कर उदय खेल महोत्सव के शुभारंभ पर खिलाडियों का उत्साहवर्धन कर उनका होसला अफजाई किया था। उदय खेल महोत्सव के चोथे दिन बुधवार को सरपंच फलवा एवं जिला कांग्रेस सचिव भोपराज टांक, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, उपाध्यक्ष मुकेश धाकड़, ब्लाॅक अध्यक्ष बलवंत जाट, सरपंच फाचर अहीरान विक्रम अहीर, डला उर्फ किशनपुरा बाबुलाल धाकड, बाडी सरपंच गोपाललाल रेगर, ढोरिया सरपंच रामेश्वरलाल धाकड़, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिग्वेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, रामकिशन चैधरी, मंगल भराडिया, दुर्गेश भराडिया, विक्रम टेलर, इन्द्रमल धाकड़, समरथ रेगर, एवं के आतिथ्य में मोर्निग क्लब जूनियर निम्बाहेड़ से हीरोज क्लब बाड़ी के मध्य मैच का शुभारंभ हुआ। सावलियाजी गौशाला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पार्षद बंशीलाल राईवाल, रामगोपाल वैष्णव, पार्षद माणक साहू, अजीत जैन, रमेश तेली, राशिद खान, एवं दिलखुश मीणा के आतिथ्य में माॅर्निब क्लब ए से मेवाड़ क्लब गुडाखेड़ा के मध्य मैच का शुभारंभ हुआ, माॅर्निग क्लब टीम द्वारा पेनाल्टी शाट में विजय प्राप्त की। इसी क्रम में नगरपालिका सहायक अभियंता प्रवीण बंसल के मुख्य आतिथ्य में तथा कनिष्ठ अभियंता खेमराज सिंह गुर्जर, ज्ञानेन्द्र सिंह चैहान के विशिष्ठ आतिथ्य में एसके इलेवन निम्बाहेड़ा से किंग कोबरा गुडल के मध्य मेंच का शुभारंभ हुआ जिसमें एस. के. इलेवन 2-0 विजय रही। तीसरे दिन कबडडी प्रतियोगिता के पुलिस उप अधीक्षक आशीष चैधरी के मुख्य आतिथ्य में तथा कोतवाली थानाधिकारी मदनलाल खटीक एवं सदर थाना थानाधिकारी फुलचंद टेलर के विशिष्ठ आतिथ्य में, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रोमिल चैधरी, पार्षद भानुप्रताप सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य आजाद बापु, राजेश अस्तोलिया, रतन अही एवं, सोनु अहीर बालाजी ग्रुप इश्क्काबाद एवं दुधी तलाई के मध्य मैच की शुरूआत हुई। प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारियों जिला फुटबाॅल संध उपाध्यक्ष एवं पार्षद मोहम्मद कुरैशी, पार्षद राजेश साण्ड, सचिव फेसल खान, इफतेखार अहमद उर्फ पाती भाई, रफीक उस्ताद, मुशाहिद खान एवं राकेश कुमावत द्वारा अतिथियों का स्वागत पगडी पहनाकर एवं उपरना ओढ़ाकर स्वागत अभिनन्दन किया। इन प्रतियोगिता में सुरेश नायक, भगवान लाल मेघवाल, मोहम्मद अनीस, नरेश सुयल, जगदीश समदानी, केसर खा पठान, सोहनलाल एवं सुरज कुमार द्वारा निर्णायक भुमिका निभा रहे है। फुटबाॅल प्रतियोगिता की काॅमेन्ट्री मोहम्म्द हुसैन एवं शाहनवाज द्वारा कि जा रही हैै।
आयोजन समिति सदस्य विशाल वर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की प्रेरणा से निम्बाहेड़ा एवं छोटीसादड़ी क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए निम्बाहेड़ा युवा कांग्रेस एवं छैन्प परिवार द्वारा 20 फरवरी 2022 से 26 फरवरी तक 07 दिवसीय ‘‘उदय खेल महोत्सव‘‘ का आयोजन किया जा रहा है। उदय खेल महोत्सव के 7 दिवसीय खेल महोत्सव के चोथे दिन मंगलवार को क्रिकेट की 36 टीमों एवं फुटबाॅल की 12, कबडडी 16 टीमों एवं वाॅलीबाॅल की 16 टीमो ने भाग लिया। आयोजन समिति सदस्य विक्रम टेलर ने बताया कि उदय खेल महोत्सव कबड्ड़ी प्रतियोगिता में एसीइ क्लब सेमलिया से जावदा ए, जावदा माॅनस्टर से फाचर अहिरान, उदय क्लब कारूण्ड़ा से बालाजी ग्रुप इश्क्काबाद, सी.एस. टाइगर छोटीसादड़ी से गोठड़ा इत्यिादि टीमों के मध्य मैच खेला गया।
इसी तरह फुटबाॅल प्रतियोगिता में मेवाड़ क्लब गुडाखेड़ा से माॅर्निग क्लब ए, जावदा से किंग कोबरा साटोला, किंग कोबरा गुडली से एस.के. इलेवन, मार्निग क्लब बी से हीरोज क्लब बाड़ी, भारत क्लब से सांकर क्लब, युनिटी फाचर से उदय क्लब ए इत्यिादि टीमों के मध्य मैच खेला गया।
इसी क्रम में क्रिकेट प्रतियोगिता में बालाजी क्रिकेट क्लब से उदय क्रिकेट क्लब, ढ़ोरिया क्रिकेट क्लब से एफसीसी फाचर अहीरान, फस्र्ट विनर से सेकंड विनर, बडोलीघाटा से क्रिकेट क्लब कारूण्ड़ा, वन मुन स्टार एन.बी.एच से खपिरिया खेड़ी क्लब, फस्र्ट विनर से सेकंड विनर,, जय मेवाड़ एन.बी.एच से आजाद क्रिकेट इलेवन एनबीएच से आजाद क्रिकेट इलेवन एनबीएच, अमन क्लब एन.बी.एच से सदरथाना एनबीएच, फस्र्ट विनर से सेकंड विनर, मरजीवी से सतखण्ड़ा, मांगरोल क्रिकेट क्लब से भगवानपुरा, फस्र्ट विनर से सेकंड विनर, मेवात क्रिकेट क्लब से राइजिंग स्टार एनबीएच, जैक क्लब एनबीएच से यंगिस्तन क्लब एनबीएच, फस्र्ट विनर से सेकंड विनर, रंभावली से सरसी बी, जोधपुरिया किंग से जय मातादी सेमरथली, फस्र्ट विनर से सेकंड विनर इत्यिादि टीमों के मध्य बीच मैच खेला गया।
वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में फलवा ए से सरदार पटेल क्लब सेमरड़ा, एमवीसी मांगरोल से जय भवानी क्लब रठांजना, गोठड़ा से रठांजना बी, एम.वी.सी अरनोदा से खेड़ी आर्यनगर, मैलाना से बिनोता ए, टाइगर क्लब रानीखेड़ा से सरदार पटेल क्लब छोटीसादड़ी, मकनपुरा से भगवानपुरा ए, उॅंखलिया से अचलपुरा इत्यिादि टीमों के बीच मैच खेला गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के खेलप्रेमी, खिलाडियों, गणमान्यजन, जनप्रतिनिधिगण, समस्त युवा कांग्रेस एवं एन.एस.यु.आई पदाधिकारियों द्वारा उदय खेल महोत्सव के आयोजन के लिए क्षेत्रिय विधायक एवं राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।