उपखंड पीपलखूंट के कचौटिया में फूड इंस्पेक्टर की टीम ने कार्यवाही करते हुए 10 लीटर देशी घी को नष्ट करवाया। घी एक ब्रांड की थी, जो दुकान में बिक्री के लिए रखी थी। फूड इंस्पेक्टर की टीम सैंपल भरने पहुंचीं तो मामले का खुलासा हुआ

कचौटिया में फूड इंस्पेक्टर की टीम ने कार्यवाही करते हुए 10 लीटर देशी घी को नष्ट करवाया। घी एक ब्रांड की थी, जो दुकान में बिक्री के लिए रखी थी। फूड इंस्पेक्टर की टीम सैंपल भरने पहुंचीं तो मामले का खुलासा हुआ
प्रतापगढ़। उपखण्ड पीपलखूंट स्थित कचौटिया में फूड इंस्पेक्टर की टीम ने गुरूवार को कार्यवाही करते हुए 10 लीटर देशी घी को नष्ट करवा दिया। घी एक ब्रांड की थी, जो दुकान में बिक्री के लिए रखी थी। फूड इंस्पेक्टर की टीम सैंपल भरने पहुंचीं तो मामले का खुलासा हुआ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ वीडी मीना ने बताया कि पीपलखूंट उपखण्ड क्षेत्र के कचैटिया स्थित फर्म मैसर्स भैरूलाल मीणा के यहां दोपहर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान पर एक विशेष ब्रांड की अलग अलग पैकिंग में कुल 10 लीटर देशी घी रखा हुआ था। जांच के दौरान पता चला कि घी नियत अंतिम अवधि को पार कर चुका है। ऐसे में खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत सैंपल भर कर एक्सपायर हो चुकी देशी घी को मौके पर नष्ट करवा दिया। वहीं उसी फर्म पर मूंगफली के तेल की भी जांच के लिए सैंपल भर लिया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिले भर में कार्यवाही की जा रही है, जिसमें अमानक खाद्य पदार्थों के साथ ही जरूरी लाइसेंस और साफ-सफाई की जांच की जा रही है। इसी के तहत जिले के सभी उपखण्ड क्षेत्रों में सैंपल और जांच की कार्यवाही चल रही है। कार्यवाही के अवसर पर डेयरी प्रतिनिधी के साथ ही सहायक कर्मी तोलाराम, गोपाल कुमावत, विक्रम मीणा मौजूद थे।
घी के नष्टीकरण एवं सैंपल भरते हुए
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
प्रतापगढ़।