चित्तौड़गढ़
उपचुनाव में मतदान दलों को प्रशिक्षण देकर किया रवाना

Chautha Samay@Kapasan News
कपासन
पंचायत समिति के वार्ड दस के उप चुनाव में मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए मतदान दलों को प्रशिक्षण देकर रवाना किया गया। पंचायत समिति के सभागार में रिटर्निंग अधिकारी विनोद कुमार चौधरी सहायक रिटर्निंग अधिकारी बसंत सिंह मीणा की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर डॉक्टर रामसिंह चुंडावत ने इनको अंतिम प्रशिक्षण दिया। इसके बाद इन्हें आवश्यक दिशा निर्देश के साथ ई वी एम मशीन और मतदान सामग्री देकर रवाना किया गया। पंचायत समिति के वार्ड दस के लिए कल मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। जिसकी सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।