होम

उपजिला चिकित्सालय में सहकारिता मंत्री आंजना ने फीता काटकर किया नई एम्बुलेंस का लोकार्पण | The News Day

IMG-20211207-WA0002-031395c1

IMG-20211207-WA0002-031395c1

निम्बाहेड़ा 7 दिसम्बर

राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा नगर के स्थानीय उपजिला चिकित्सालय परिसर में मंगलवार को नई एम्बुलेंस का फीता काटकर लोकार्पण किया। प्रारम्भ में मंत्री आंजना का पी.एम.ओ डाॅ. मन्सुर खान द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया। अस्पताल परिसर में देवकिशन गर्ग की ओर से उनके पिताजी स्व. कुम्भाराम गर्ग की पुण्य स्मृति में एक सुसज्जित ऑक्सीजन सिलेन्डर युक्त एम्बुलेंस भेंट की जिसका लोकार्पण कर मंत्री आंजना द्वारा एम्बुलेंस को उपजिला चिकित्सालय में जन समर्पित किया।
इस अवसर पर मंत्री आंजना ने अपने उदबोधन में नगर के उपस्थित गणमान्यजनों, चिकित्सको, चिकित्सालय नर्सीग स्टाफ एवं मीडियाकर्मीयों को संबोधित करते हुए कहा कि गर्ग परिवार की ओर से अस्पताल को एम्बुलेंस भेटकर जरूरतमंदो की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर सेवा कार्यों की श्रृंखला में एक और कदम बढ़ाया है। कोरोना काल में अनेको लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा। क्षैत्र को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निजी तौर पर यह एम्बुलेंस सेवा प्रदान कि गई है। इस एम्बुलेंस सेवा की उपलब्धता अब क्षैत्र की गर्भवती महिलाओं एवं बीमार रोगियों के उपचार में कारगर सिद्ध होगी इस हेतु गर्ग परिवार द्वारा जो योगदान दिया वह प्रशंसनीय है। हम सबको मिलकर सामाजिक गतिविधियों में अपनी हिस्सेदारी निभानी चाहिए। गर्ग द्वारा अपने पिताजी स्व. कुम्भाराम गर्ग की पुण्य स्मृति में एम्बुलेंस भेटकर सराहनीय कार्य किया तथा इस पुनीत कार्य के लिए मंत्री आंजना द्वारा गर्ग परिवार को उनके व्यापार व आगामी जीवन की उज्जवल भविष्य की कामना की तथा भविष्य में भी निरन्तर इस प्रकार के जनहित के कार्य करते रहने के लिए कहा। श्री गर्ग का मंत्री आंजना ने उक्त कार्य के लिए माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया तथा साथ ही मंत्री आंजना ने चित्तौड़गढ़ में मेडिकल कॉलेज खुलने के पश्चातं उक्त जिला चिकित्सालय को निम्बाहेड़ा में लाने पुरा प्रयास किया जा रहा है। निम्बाहेड़ा में जिला अस्पताल आने के क्षै़त्र वासियो को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं मिल सकेगी। मंत्री आंजना ने अस्पताल परिसर में चल रहे निर्माण के कार्यो को समय सीमा में पूरा करने के पी.एम.ओ. को निर्देश दिए।
कार्यक्रम का संचालन निम्बाहेड़ा पेंशनर समाज के पूर्व अध्यक्ष प्रबोध शर्मा ने किया।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा, कल्ला जी वैदिक विश्वविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष कैलाश मुन्दड़ा, पूर्व प्रधान एवं महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी गोपाललाल आंजना, जिला कांग्रेस महासचिव एवं पार्षद शबाना खान, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गोयल, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, जिला फुटबाॅल संघ सचिव फेसल खान, पार्षद फिरदोस बेगम, पार्षद एवं मुस्कान सोसायटी अध्यक्ष शमशु कमर, जावेद खान, रोमी पोरवाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य आजाद बापू, पूर्व सरपंच गोपाल जाट, नुसरत खान, सुरेश जाट, मुकेश पारख, फरीद खान,अजीत जैन, राजेश भाणावत, मोती पुर्सवानी, राजमल रेगर, सुरेश सेन, रमेश सेन, ललित टांक, बाबु खा मेव, दिनेश धाकड़, कन्हैया लाल सुथार, हरिश चन्द्र शर्मा एवं मोहन लाल शर्मा उपस्थित रहें।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button