राजस्थान
उप राष्ट्रपति धनकड़ के कार्यक्रम में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संभाग प्रभारी डी. डी. सिंह राणावत ने की शिरकत

प्रतापगढ़ । सैनिक स्कूल में उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के कार्यक्रम में प्रतापगढ़ से मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के संभाग प्रभारी डी. डी. सिंह राणावत ने अपने समर्थकों के साथ भाग लिया। राणावत ने बताया कि वे उप राष्ट्रापति धनकड़ के साथ सैनिक स्कूल के सांगा हाउस मे साथ रहे है, उनके साथ ऑल्ड बोयज एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल मान्दातासिंह कालवाड़, राजसिंह शैखावत जयपुर, राव नरेन्द्रसिंह विजयपुर, सेवानिवृत्त मेजर आर. पी. सिंह राठोड, सेवानिवृत्त केप्टीन सुरेश ईनाणी, चितौडगढ राजन दुष्यन्त, अरूण गंगवार आदि ऑल्ड बोयज एसोसिएशन के सदस्य साथ रहे।