प्रतापगढ़
उर्जा मंत्री का अभय सिंह जिलाध्यक्ष आर वी टी के ए ने किया स्वागत

अभय सिंह जिलाध्यक्ष आर वी टी के ए ने किया उर्जा मंत्री का स्वागत
ऊर्जा मंत्री राजस्थान सरकार बांसवाड़ा से जयपुर प्रस्थान के मध्य प्रतापगढ़ मे बगवास अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर विद्युत विभाग के अधिकारियो और कर्मचारियो ने माला व पगड़ी पहना कर स्वागत किया राजस्थान विद्युत तकनिकी कर्मचारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राव अभय सिंह ने उर्जा मंत्री का पगड़ी व माला पहना कर स्वागत किया व पुनः प्रतापगढ़ मे आने व समय देने हेतू निवेदन किया मंत्री ने कहा की मै जरुर आऊँगा साथ ही आर वी टी के ए संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता की प्रशंसा करते हुये कहा आप जैसे युवा कर्मचारीयों का हमें भी पूरा पूरा सहयोग मिले हम अवश्य ही बेहतर करेंगे। संगठन की मजबूती की तारिफ की स्वागत करने मे संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।