प्रतापगढ़

उड़ान योजना एवं पिंक डे पर साथिनों, आंगनवाड़ी र्कायकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनियों हेतु आमुखीकरण कार्यशाला

उड़ान योजना एवं पिंक डे पर साथिनों, आंगनवाड़ी र्कायकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनियों हेतु आमुखीकरण कार्यशाला

प्रतापगढ़ 19 अप्रैल। जिले में सुशासन में नवाचार के तहत महिला अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही उड़ान योजना का पिछड़े आदिवासी क्षेत्र तक धरातलीय क्रियान्वयन हेतु जिला कलक्टर द्वारा पीपलखूंट एवं धरियावद ब्लाॅक में उड़ान योजना के विशेष प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में मंगलवार को ब्लाॅक सुहागपुरा के पंचायत समिति के सभागार में सभी साथिनों एवं सेक्टर सुहागपुरा व कचोटिया की सभी आंगनवाड़ी कार्यकताओं एवं आशा सहयोगिनियों का आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आयोजन की अध्यक्षता महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नेहा माथुर ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत समिति सुहागपुरा प्रधान भरत पारगी रहे। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी रमेशचन्द्र खटीक, बानघाटी सरपंच सुन्दर देवी, दतियार सरपंच अमृता देवी, बिलडी सरपंच सुरजा देवी, छरी सरपंच हुकली बाई, महिला अधिकारिता विभाग से त्रिलोकराज सिंह, सुपरवाईजर, ब्लाॅक प्रतापगढ़, सपना तेली सुपरवाईजर ब्लाॅक छोटीसादड़ी, इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र से परामर्शदाता मनिषा भारती एवं सखी वन स्टाॅप केन्द्र से दिव्या उच्छाना उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन भावना मीणा सुपरवाईजर द्वारा किया गया। नेहा माथुर द्वारा उड़ान योजना की महत्वता को समझाते हुए कार्यकताओं एवं साथिनों को योजना के बेहतर क्रियान्वयन करने एवं लाभार्थियों से योजना का फिडबैक लेने हेतु निर्देशित किया जिससे की योजना का उत्पादकता का आंकलन किया जा सके एवं आदिवासी सुदूर क्षेत्र में महावारी प्रबंधन एवं स्वच्छता हेतु सेनेटरी पेड की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। साथ ही महावारी के दौरान पैड का उपयोग न करने से होने वाले हानिकारक प्रभावों एवं कार्यदिवस की उत्पादकता पर नकारात्मक प्रभाव के बारे में बताया।

इसके साथ ही विभाग की साथिनों को जयपुर में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के सम्बन्ध में मार्च माह में प्रशिक्षण दिया गया है। प्रषिक्षण प्राप्त साथिनों द्वारा कार्यशाला में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन के बारे में उपस्थित आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनियो को विस्तार से बताया गया कि जो भी अनुपयोगी प्लास्टिक जैसे बिस्किट, कुरूकुरे के प्लास्टिक, पाॅलिथीन बेग प्लास्टिक की बोतल को पंचायत स्तर पर एकत्रित करवाकर उसे रियुज हेतु आगे भिजवाया जा सकता है, जिससे पर्यावरण को प्रदूषित होने से भी बचाया जा सकता है। यह भी बताया गया कि जब जगह-जगह प्लास्टिक की थैलिया पड़ी रहती है और उन पर सूर्य की किरणे पड़ती है तो तापमान भी बढ़ता है।

इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र की परामर्षदाता मनिषा भारती द्वारा महिला अधिकारिता की विभिन्न योजनाओं एवं केन्द्र के तहत दी जाने वाली सेवाओं से अवगत करवाया। सखी वन स्टाॅप सेंटर की परामर्शदाता दिव्या उच्छाना द्वारा केन्द्र के उद्देष्य एवं केन्द्र द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर महावारी प्रबंधन से जुड़ी जानकारी एवं उड़ान योजना के लोगो अंकित स्टीकर का वितरण किया गया।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button