चित्तौड़गढ़

एकता सोनी लगातार चौथी बार बनी हेल्प सोसायटी की अध्यक्ष

एकता सोनी लगातार चौथी बार बनी हेल्प सोसायटी की अध्यक्ष

निम्बाहेड़ा नगर की जानी मानी संस्था हेल्प सोसाइटी के अध्यक्ष पद पर पार्षद एकता सोनी का निर्विरोध रूप से सदस्यों द्वारा मनोनयन किया गया। शनिवार को हेल्प सोसायटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी दो वर्ष के लिए अध्यक्ष पद हेतु सोसायटी की उपाध्यक्ष सीमा पारख ने निवर्तमान अध्यक्ष एकता सोनी का नाम रखा जिसे सभी ने एक मत से लगातार चौथी बार सोनी को समर्थन दिया। मनोनयन पर सौनी का उपरणा ओढ़ाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया। सोनी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि आप सभी के प्रयासों से ही हेल्प सोसायटी नित नए पायदान को छू रही है, महिला सशक्तिकरण के लिए सोसाइटी सदैव तत्पर है, महिलाओं के विकास हेतु जल्द ही नई योजनाओं को मूर्त रूप देने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर सोनी ने अपनी नवीन कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर आशा राठौड़, सचिव जया सिंघवी, कोषाध्यक्ष ममता काला, सह सचिव सुनीता पारख व महिला सशक्तिकरण डायरेक्टर संगीता बंसल को नियुक्त किया। इस अवसर पर शर्मिला लढ़ा, करुणा खेरोदिया, चंदा जैन, भावना जैन, रितिका कीमती, रचना अग्रवाल, सीमा कोचेटा, दुर्गा कुमावत उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button