एक्सीलेंट इन्वेस्टिगेशन के लिए केंद्रीय गृहमंत्री पदक से 15 अगस्त को सम्मानित होंगे प्रतापगढ़ SP अमित कुमार

प्रतापगढ़। जिले के जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार होंगे एक्सीलेंट इन्वेस्टिगेशन के लिए केंद्रीय गृहमंत्री पदक से 15 अगस्त को सम्मानित होंगे। वर्तमान में प्रतापगढ़ जिले कि कमान संभाले अमित कुमार ने बीकानेर में एक युवती की हत्या के मामले का 21 महीने के बाद खुलासा करने के मामले में प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार का होगा सम्मान। देशभर के बेहतरीन अनुसंधान करने वाले देश के 140 पुलिसकर्मी केंद्रीय गृहमंत्री मेडल से होंगे सम्मानित। 12/8/2023 को हुई घोषणा में राजस्थान के एक आईपीएस सहित 9 पुलिसकर्मियों को मेडल फॉर एक्सीलेंस ऑफ इन्वेस्टिगेशन अवॉर्ड दिया जाएगा।
बेस्ट इन्वेस्टिगेशन: कोरोना काल में कोरोना से होना बताई गई थी मौत, मौत के पीछे छिपे हत्या का राज अमित कुमार ने खोला था 19 माह बाद। पुलिस की गिरफ्त में आया लिव-इन में रहने वाला युवक।
इन्वेस्टिगेशन के बाद ही मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार के दौरान मृतक और उनके 5 परिवार वालों की आईडी का नियम लागू किया गया इन्होंने। फरवरी 2021 को बगरू में भवानी सिंह के साथ लिव-इन के रिश्ते में रह रही बीकानेर की युवती की हत्या को कोरोना से हुई मृत्यु बतलाकर किया गया मोक्षधाम में अंतिम संस्कार एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र भी जारी करवा लिया गया था।
मृतका के पिता की शिकायत पर 19 माह बाद हुआं हत्या का केस दर्ज तो एएसपी अमित कुमार को दी गई जांच। शिकायत इससे पहले बगरू और बीकानेर में दर्ज हुई मगर दोनों ही जगह पर आरोपी ने बयान बदलकर फाइल बंद करवा दी गई। अमित कुमार ने आरोपी भवानी के बयानों की कॉपी ली व सीडीआर निकलवाई तो पता चला आरोपी झूठ बोल रहा है।उसके पश्चात आरोपी के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज करवाए।