एक कुण्डात्मक हरिहर महायज्ञ एवं शिवपार्थिवेश्वरचिन्तामणि पूजन एवं रुद्राभिषेक

प्रतापगढ़। श्री ब्रह्म ज्योति संस्थान के तत्वाधान में संचालित श्री दीपेश्वर महादेव परिसर स्थित श्री ब्रह्म ज्योति गुरुकुल में श्रावण मास एवं श्री पुरुषोत्तम मास के पावन पर्व पर श्री ब्रह्म संस्थान द्वारा एक कुण्डात्मक हरिहर महायज्ञ एवं शिवपार्थिवेश्वरचिन्तामणि पूजन एवं रुद्राभिषेक का भव्य आयोजन किया जा रहा है। संस्था के प्रवक्ता दीपेश आमेटा ने बताया कि उक्त आयोजन 2 अगस्त 2023 से 16 अगस्त 2023 तक 15 दिन की अवधि में संपन्न किया जाएगा। श्री ब्रह्म ज्योति वैदिक गुरुकुल के पंडित दिनेश द्विवेदी ने जानकारी दी कि 19 वर्ष के बाद श्रावन के पवित्र महीने के साथ-साथ पुरुषोत्तम मास भी है इन दोनों धार्मिक महीनों में धर्म का लाभ लेने के उद्देश्य से उक्त आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन एक कुण्डात्मक हरिहर महायज्ञ, शिवपार्थिवेश्वरचिन्तामणि पूजन, रुद्राभिषेक,108 दीप दान, 108 तुलसी पत्र अर्चन ,108 बिल्व पत्र अर्चन के साथ-साथ गौ माता पूजन का आयोजन भी किया जाएगा।
शनिवार के दिन प्रातः 9:00 बजे गणपति पूजन एवं स्थापित देवी देवताओं का आवाहन पूजन एवं रुद्राभिषेक 108बिल्व पत्र अर्चन 108तुलसी पत्र अर्चन गौ माता का पूजन यजमान बाबुलाल सुथार द्वारा किया गया। इसी कार्यक्रम के निमित्त प्रतिदिन प्रातः स्थापित देवी देवताओं का पूजन अर्चन अभिषेक तत्पश्चात हरिहर महायज्ञ किया जाएगा