एक शाम बालाजी के नाम पर श्री बालाजी मंदिर पर भव्य कथा में उमड़े सैकड़ों श्रद्धालु

प्रतापगढ़। जिले के धमोतर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत कुलमीपुरा के दुधली टांडा बालाजी मंदिर पर मगंलवार को एक शाम बालाजी के नाम पर श्री बालाजी भव्य कथा का आयोजन किया गया। कथा का वाचन पंडित महेश शर्मा के द्वारा किया गया। कथा में कथावाचक द्वारा राम राम सीताराम हनुमान, मंगल भवन अमंगल हारी, इस बार तो हाथ उठा दो मेरे हनुमान के लिए, घुमा दे मारा बालाजी घमर घमर घोटो, वीर हनुमाना अति बलवाना, अस्ट सिद्ध नो निधि के दाता, छम छम नाचे वीर हनुमाना, आरती कीजे जय हनुमान लला की सहित विभिन्न हनुमानजी की लीलाओं का गुणगान करते हुए कथा को सुनाई। कथा को श्रद्धालुओं ने देर रात्रि तक सुनी। कथा में अच्छी बारिश, सुख शांति व सभी के मंगल कामना की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में कई युवाओं, महिला, पुरुष, वृद्धजन ने कथा का श्रवण किया।