एटीएस का ईनामी कुख्यात अपराधी विरेद्र कुमार उर्फ विरू उर्फ किशन आंजना को लॉडेड पिस्टल मय 02 जिंदा कारतुस के गिरफ्तार

प्रतापगढ़। अभियुक्त के खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी के आधा दर्जन से अधिक प्रकरण है दर्ज। अभियुक्त प्रतापगढ, चितोडगढ, जालोर सिरोही में चल रहा है फरार।
दीपक कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को मय 01 अवैध देशी पिस्टल व 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस थानाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि छोटीसादडी पुलिस टीम के द्वारा बसेड़ा फंटा पर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान बसेड़ा गांव की तरफ से एक मोटर साईकल आई जिसको पुलिस जाप्ता के द्वारा रुकवाया एक बार तो मोटर साईकल चालक ने मोटर साईकल के ब्रेक लगा कर पुनः मोटर साईकल को भगा कर ले जाने लगा जिसको पुलिस टीम के द्वारा तत्काल घेरा देकर मोटर साइकल चालक विरेद्र कुमार उर्फ विरू उर्फ किशन पिता गोर्वधलाल आंजना निवासी मरजीवी पुलिस थाना कोतवाली निबाहेडा जिला चितोडगढ को पकड़ा जिसकी तलाशी ली गई तो पहने पेट की जेब से एक देशी पिस्टल व 02 जिंदा कारतूस जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। थाने पर प्रकरण संख्या – 382 / 2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अभियुक्त से • जब्तशुदा पिस्टल के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।
अभियुक्त विरेद्र कुमार उर्फ विरु उर्फ किशन पिता गोर्वधलाल आंजना निवासी मरजीवी पुलिस थाना कोतवाली निबाहेडा जिला चितोडगढ़ के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली चितोडगढ़ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज होकर एटीएस द्वारा अभियुक्त की गिरफतारी पर ईनाम घोषित कर रखा है। इसके अलावा अभियुक्त के खिलाफ पुलिस थाना छोटीसादडी पर दो एनडीपीएस एक्ट प्रकरण है। जिसमे अभियुक्त बाछित चल रह था। पुलिस थाना भीनमाल, जालोर, सिरोही मे भी एनडीपीएस एक्ट के एक- एक प्रकरण अभियुक्त के खिलाफ दर्ज होना ज्ञात आया है। अभियुक्त डोडा चूरा तस्कर है जो लंबे समय से फरार चल रहा थी जो पुलिस के लांडेड पिस्टल / 02 जिंदा कारतुस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा ।
इस ईनामी अपराधी विरेंद्र कुमार उर्फ विरू उर्फ किशन आंजना की गिरफ्तारी मे महेन्द्र पुलिस थाना छोटीसादडी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम 1 विरेद्र कुमार उर्फ विरू उर्फ किशन पिता गोवधलाल आंजना उम्र 25 साल निवासी मरजीवी पुलिस थाना कोतवाली निबाहेडा जिला चितोडगढ।