नीमच

एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं एडिशनल एसपी श्री कनेश ने भादवामाता में लिया नवरात्रि मेला तैयारियों का जायजा

नीमच। अपर कलेक्टर नीमच सुश्री नेहा मीना ने शुक्रवार को एडिशनल एसपी श्री एसएस कनेश के साथ भादवामाता पहुंचकर आगामी नवरात्रि में आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों का जायजा लिया।
एडीएम ने एडिशनल एसपी के साथ भादवा माता मेला परिसर में करवाया जा रहे विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया और कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्किंग स्थल एवं चार पहिया व दो पहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधाजनक व्यवस्था का जायजा लिया तथा भादवा माता मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। एडीएम ने भादवामाता नवरात्रि मेले के पूर्व एवं मेले के दौरान मंदिर परिसर एवं मेला प्रांगण की पर्याप्त साफ सफाई करवाने के निर्देश भी ग्राम पंचायत व संस्थान प्रबंधक को दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए कोई असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे। साथ ही मेला अवधि के दौरान भादवा माता में मय एंबुलेंस के चिकित्सा टीम तैनात करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। एडिशनल एसपी श्री कनेश ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखी जावेगी ।सुरक्षा के लिए मेला अवधि में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जावेगा। मेला अवधि में पेयजल प्रकाश और अन्न क्षेत्र में रियायती दर पर गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी मंदिर समिति के प्रबंधक को दिए। इस मौके पर एसडीएम डॉ ममता खेड़े तहसीलदार श्री अजय हिंगे थाना प्रभारी नीमच सिटी श्री करणी सिंह शक्तावत यातायात थाना प्रभारी श्री मोहन भरावत सूबेदार श्री धर्मेंद्र गौड़ आदि उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button