एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

Chautha Samay @ Kapasan News
एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ, पोस्टर बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
सुभाषचंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय कपासन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ शनिवार को हुआ।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील कुमार खटीक ने बताया कि विशेष शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। विशेष शिविर में गतिविधियों के सुनियोजित संचालन के लिए स्वयंसेवकों को 5 दलों में विभाजित किया गया। संजू सुथार, आयशा बानू, अंकित तिवारी, संगीता बैरागी एवं मनीष परमार को दलों का नेतृत्वकर्ता नियुक्त किया गया।
कार्यवाहक प्राचार्य कौशल कुमार जैन ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के माध्यम से निश्चित रूप से स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होगा। विविध गतिविधियों, व्याख्यान कार्यक्रम एवं सेवा कार्यों के माध्यम से स्वयंसेवकों में परोपकार एवं समर्पण के गुण का विकास होता है।
गतिविधियों के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने पोस्टर पर प्रकृति के चित्र उकेरकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यवाहक प्राचार्य कौशल कुमार जैन, सहायक आचार्य सीमा विजय, सहायक आचार्य नीलम चौधरी एवं सहायक आचार्य राधेश्याम गमेती ने पोस्टर प्रतियोगिता का पर्यवेक्षण कर उत्साहवर्धन किया।
शिविर की व्यवस्था हेतू प्रयोगशाला सहायक आजाद मोहम्मद, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी देवीलाल गुर्जर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी मीना चौधरी, सहायक कर्मचारी प्रेम शंकर बारेगामा एवं छात्रसंघ अध्यक्ष तरूण बारेगामा उपस्थित रहे।