प्रतापगढ़

एनजीओ,फाउंडेशन,ट्रस्टों के साथ प्रशासन का दो दिवसीय संवाद

प्रतापगढ़। सभी स्वेच्छिक़ संगठनों की प्रतिनिधि संस्था के रूप में कार्य कर रहे स्वेच्छिक़ क्षेत्र विकास केंद्र जयपुर के द्वारा प्रशासन और एन जी ओ, फाउंडेशन,ट्रस्ट एवम स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के मध्य दिनांक 25 26 मई को दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऑडिटोरियम प्रतापगढ़ में आयोजित किया जायेगा। जिसमे 13 सत्र आयोजित किये जायेंगे। और विभिन्न संगठनों को राज्य के विकास की मुख्य धारा में लाने हेतु प्राप्त होने वाले सरकारी अनुदान से सम्बंधित समस्याओ का समाधान का प्रयास किया जायेगा। स्वेच्छिक़ क्षेत्र विकास केंद्र जयपुर के स्टेट कॉर्डिनेटर अजय गौड़ ने बताया कि उद्घाटन सत्र सुबह 9 बजे होगा जिसमे जिला कलक्टर , पुलिस अधीक्षक एवम अतिथियों का स्वागत व उद्बोधन किया जायेगा। स्वेच्छिक़ क्षेत्र विकास केंद्र जयपुर के विशेष सलाहकार संजय गौड़ द्वारा संवाद कार्यक्रम की रूपरेखा व स्वेच्छिक़ संगठनों के राज्य की उन्नति में सहयोग का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। इस पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन कर ऑडियो,वीडियो माध्यम से समझाया जायेगा। प्रथम दिन के शेष चार सत्रो में सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की विशेष योग्य जन गरिमामय पहचान की ओर एक कदम, चिकित्सा विभाग के अंतर्गत स्वास्थ्य सबका अधिकार,जनजाति विकास व चुनौतियां व नागरिक सुरक्षा,नागरिक मित्र इत्यादि सम्बंधित विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं का प्रस्तुतिकरण,योजनाओं के क्रियान्वयन में चुनौतियों पर पारस्परिक परिचर्चा व संवाद किया जायेगा। इस कार्यक्रम में एनजीओ,फाउंडेशन,ट्रस्टों के प्रतिनिधि दोनों दिन भाग लेंगे।
संवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन vsdc पोर्टल के महत्व ,रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को फ़िल्म द्वारा समझाया जायेगा। साथ ही समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग ,श्रमिक व रोजगार विभाग, कृषि पशुपालन,शिक्षा ,ग्रामीण विकास व पंचायती राज, वन और पर्यावरण विभाग से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं का विभागीय अधिकारियो के द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया जायेगा और योजनाओ के क्रियान्वयन में चुनौतियों और समाधान पर चर्चा की जायेगी। पर्यावरण व जल संरक्षण,कुटीर उद्योगों में वनों की भूमिका ,प्लास्टिक के दुष्प्रभाव ,खनन नियम सम्भावना व समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। समापन सत्र में स्वेच्छिक़ क्षेत्र विकास केंद्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ हरीश चंद्र शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया जायेगा। संवाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्वेच्छिक़ संगठनों के प्रतिनिधियों को दो दिवस भाग लेने पर उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया जायेगा।
इस कार्यक्रम मे उद्घाटन सत्र के प्रस्तावित मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुमताज मसीह (राज्य मंत्री दर्जा )अध्यक्ष स्वेच्छिक़ क्षेत्र विकास केंद्र जयपुर करेंगे। कार्यक्रम में जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, धरियावद विधायक नगराज मीणा ,प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा, जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा,पीसीसी सदस्य पंकज दाधीच,स्वेच्छिक़ क्षेत्र विकास केंद्र के मनोनीत सदस्य सत्यनारायण मंगरोरा, स्वेच्छिक़ क्षेत्र विकास केंद्र के विशेष सलाहकार संजय गौड़,सीईओ डॉ हरीशचंद्र शर्मा , उपस्थित रहेंगे।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button