एनडीपीएस एक्ट के मामले में एक साल से फरार अभियुक्तगण गिरफतार

एनडीपीएस एक्ट के मामले में एक साल से फरार अभियुक्तगण गिरफतार
( पुलिस थाना हथुनिया की कार्यवाही ) पुलिस थाना हथुनिया जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध सख्त निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान तहत चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं ऋषिकेश मीणा वृताधिकारी वृ प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में मधु कंबर उनि थानाधिकारी पुलिस थाना हथुनिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रकरण संख्या 29 / 2021 धारा 8/15 29 एनडीपीएस एक्ट में धारा 173 ( 9 ) जाफो ने एक साल से वांछित अभियुक्तगण कंबरलाल कुमावत व राकेश प्रजापत को थाना हाजा की टीम द्वारा दिनांक 05.01.2022 को गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 01.03.2021 को पुलिस थाना हथुनिया द्वारा अभियुक्त तुलसीराम पिता बालुराम बलाई उम्र 28 साल निवासी कुलथाना थाना हथुनिया व मौके से फरार राकेश पिता किशनलाल प्रजापत निवासी कुलथाना के कब्जेशुदा पीकप आरजे 35 जी.ए. 1121 के केबिन ( डाले ) मे भरे 24 प्लास्टिक के कटटो में 383 किलो ग्राम डोडाचुरा जब्त किया गया था एवं अवैध डोडाचूरा से भरी पिकअप के एस्कोर्टकर्ता अभियुक्त निर्भयराम पिता रामनारायण कुमावत निवासी कुलथाना थाना हथुनिया को गिरफतार कर मो . सा . सुपर स्पलेण्डर नम्बर आरजे 35 एस.जे 2209 जब्त कर थाना हथुनिया पर प्रकरण संख्या 29 / 2021 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया था । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता : 1. राकेश पिता किशनलाल प्रजापत उम्र 32 साल निवासी कुलथाना थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ 2. कंवरलाल पिता पुनमचन्द कुमावत उम्र 42 साल निवासी कुलथाना थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ अभियुक्त का सजायाबी रिकार्ड अभियुक्त राकेश प्रजापत का आपराधिक रिकार्ड क्र.स. नाम थाना वि . वि . प्रकरण में दौराने अनुसंधान मौके से गिरफतार अभियुक्तगण निर्भयराम व तुलछीराम से अनुसंधान किया गया तो पाया कि वक्त घटना मौके से फरार अभियुक्त राकेश द्वारा अवैध डोडाचुरा परीवहन कर तस्करी करना तथा आरोपी कंवरलाल कुमावत द्वारा डोडाचुरा तस्करी में डोडाचूरा भरवाने में सहयोग करना पाया गया । उक्त दोनों आरोपी घटना के बाद से ही एक साल से फरार चल रहे थे जो काफी प्रयासों के बाद गिरफ्तार नहीं हो पाये थे जिससे मौके से गिरफतार अभियुक्तगण निर्भयराम व तुलछीराम के खिलाफ नतीजा न्यायालय में पेश किया जाकर वांछित अभियुक्तगण की तलाश धारा 173 ( 8 ) जाफो ने जारी थी जो अभियुक्तगण एक साल से फरार थे जिनको थाना हथुनिया की विशेष टीम द्वारा सायबर सैल प्रतापगढ़ के सहयोग से प्रकरण में वांछित दोनों आरोपीगण राकेश प्रजापत व कवरलाल कुमावत को उनकी रिस्तेदारी ( मध्यप्रदेश राज्य ) से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगणों से प्रकरण में अनुसंधान जारी है । 1. मधु कंवर उनि थानाधिकारी पुलिस थाना हथुनिया 2. भंवरलाल सउनि थाना हथुनिया 3. पंकज कुमार हैड कानि , 565 थाना हथुनिया 4. मुकेश कुमार कानि , 542 थाना हथुनिया 5. महेन्द्र कानि 27 थाना हथुनिया 6 अरुण कुमार कानि 697 थाना हथुनिया 7. जोगाराम कानि , 124 थाना हथुनिया 8. रमेश कानि सायबर सैल पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रतापगढ .. ( 92 ) 0 जर्म धारा 341 , 323 , 324 भादस नतीजा न्यायालय में पेश हो न्यायालय में आपसी राजीनामा ( डॉ अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )