एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित सक्रिय अभियुक्त सोहेल उर्फ कालु को पुलिस थाना अरनोद ने किया डिटेन

एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित सक्रिय अभियुक्त सोहेल उर्फ कालु को पुलिस थाना अरनोद ने किया डिटेन ।
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड एवं चोरी व लूट की वारदातों पर अकुश लगाने व खुलासा करने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अति . पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी अरनोद अजयसिंह राव पुनि के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना पिपलौदा जिला रतलाम के प्रकरण संख्या 08/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त सोहेल उर्फ कालु पिता साजिद खान निवासी कोटडी थाना अरनोद हाल नौगावां जिला प्रतापगढ़ को अरनोद पुलिस टीम ने डिटेन कर थाना पिपलौदा जिला रतलाम मध्यप्रदेश की टीम को किया सिपूर्द ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता : – सोहेल उर्फ कालु पिता साजिद खान निवासी कोटडी थाना अरनोद हाल नौगावां पुलिस थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ ( राज . )
गठित पुलिस टीम : 1. अजयसिंह राव पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना अरनोद 2. भंवरसिंह सउनि पुलिस चौकी कोटडी ( विशेष भूमिका ) 3. राजवीर हैड कानि . 166 4. बहादुरसिंह कानि 581 5. प्रकाश कानि 605 6. कालुसिंह कानि 622 ( डॉ अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ ( राज . )