एनडीपीएस एक्ट के मामले में एक साल से फरार अभियुक्त दशरथसिह को किया गिरफतार

एनडीपीएस एक्ट के मामले में एक साल से फरार अभियुक्त दशरथसिह को किया गिरफतार
( पुलिस थाना छोटीसादड़ी की कार्यवाही ) पुलिस थाना छोटी सादड़ी
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशन अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध सख्त निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही व वाछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत चिरजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं मनीष बडगूजर वृताधिकारी वृत छोटीसादडी के मार्गदर्शन में कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 26.01.2022 को अवैध मादक पदार्थ परिवहन वाले अभियुक्त को गिरफतार किया गया ।
घटना : दिनांक 01.02.2021 को पुलिस थाना छोटीसादडी के द्वारा हड़मतिया जागीर से एक स्कार्पियों में से काले रंग के 20 बोरे मे भरा हुआ 402.100 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा जब्त कर थाने पर प्रस 44 / 2021 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज किया गया था ।
प्रकरण में अज्ञात मुल्जिमानो की तलाश करते हुए संकलित साक्ष्य एवं आसुचना पर दिनांक 26.01.2022 को अभियुक्त दशरथसिह पिता बापुसिह सौधिया राजपुत निवासी आबाकेरी ( केरी ) पुलिस थाना जीरन जिला नीमच म ० प्र ० को गिरफतार कर प्रकरण मे जब्त शुदा अवैध डोड़ा चुरा के संबंध मे अनुसंधान किया जा रहा है । अभियुक्त पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त रहा है । जिसके खिलाफ निम्न आराधिक प्रकरण दर्ज है । 1 प्रस 61 / 2013 धारा 323,264,506,341 , 34 भादस पुलिस थाना जीरन 2 प्र स 127 / 2016 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना छोटीसादडी 3360 / 2021 धारा 8 / 15.29.27 ए एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना नारायणगढ मंदसौर म ० प्र ० 4 प्रस 44 / 2021 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना छोटीसादडी
गिरफ्तार आरोपी का नाम पता : 1 दशरथसिह पिता बापुसिंह सौधिया राजपुत निवासी आबाकेरी ( करी ) पुलिस थाना जीरन जिला नीमच म ० प्र ०
पुलिस टीम के सदस्य : 1. कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी 2. शिवराम स उ नि पुलिस थाना छोटीसादड़ी 3. महेन्द्रसिंह स उ नि पुलिस थाना छोटीसादडी 4. जितेन्द्रसिंह हैड कानि 514 पुलिस थाना छोटीसादडी 5. अशोक कुमार कानि 139 पुलिस थाना छोटीसादडी ( डॉ . अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )