एनडीपीएस एक्ट के मामले में वाछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

एनडीपीएस एक्ट के मामले में वाछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध सख्त निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं मनीष बडगूजर वृताधिकारी वृत छोटीसादडी के मार्गदर्शन में कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ परिवहन मे वाछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
घटना विवरण : – दिनांक 01.02.2021 को पुलिस थाना छोटीसादडी के द्वारा हडमतिया जागीर से एक स्कार्पियो मे से काले रंग के 20 बोरे मे भरा हुआ 402.100 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा जब्त कर थाने पर प्र स 44 / 2021 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज किया गया था । जिसमे चालक मोके से फरार हो गया था । प्रकरण में अज्ञात मुल्जिमानो की तलाश करते हुए संकलित साक्ष्य एवं आसुचना पर अभियुक्त खेताराम उर्फ किशनाराम पिता चिमाराम जाट निवासी एहसान का तलां पुलिस थाना सेडवा हाल बलदेव नगर जिला बाडमेर को प्रोडेक्शन वारण्ट से जिला जैल जैसलमेर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से प्रकरण मे जब्तशुदा अवैध डोडाचुरा के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है ।
प्रकरण में पूर्व मे डोडाचुरा भरवाने अभियुक्त दशरथसिह पिता बापुसिह सौधिया राजपुत निवासी आंबाकेरी ( केरी ) पुलिस थाना जीरन जिला नीमच म ० प्र ० को दिनांक 26.01.2022 को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था । अभियुक्त पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी मे लिप्त रहा है । जो पुलिस थाना पालडी एवं जिला सिरोही के एनडीपीएस के प्रकरण में स्थाई वारण्टी है । हाल मे जैसलमेर मे स्कार्पियो चोरी व राजकार्य बाधा के मामले में जिला जैल जैसलमेर निरूद्ध था ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम पता : 1 खेताराम उर्फ किशनाराम पिता चिमाराम जाट निवासी एहसान का तलां पुलिस थाना सेडवा हाल बलदेव नगर जिला बाडमेर
पुलिस टीम के सदस्य : 01. कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी 02. गोपालसिह उ नि पुलिस थाना छोटीसादडी 03. महेन्द्रसिह स उ नि पुलिस थाना छोटीसादडी 04. महेन्द्रराम कानि 578 पुलिस थाना छोटीसादडी 05. अशोक कुमार कानि 139 पुलिस थाना छोटीसादडी।