एनडीपीएस एक्ट के मामले में 02 माह से फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

एनडीपीएस एक्ट के मामले में 02 माह से फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार
( पुलिस थाना छोटीसादड़ी की कार्यवाह) जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध सख्त निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही व वांछित अपराधियो की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान तहत चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं मनीष बडगूजर वृताधिकारी वृत छोटीसादडी के मार्गदर्शन में कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादड़ी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ की तस्करी मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाला अभियुक्त जो पिछले दो माह से फरार चल रहा था जिसको काफी प्रयासों के बाद थाना छोटीसादड़ी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफतार किया गया ।
दिनांक 23.10.2021 को पुलिस थाना छोटीसादड़ी के द्वारा कारूण्डा चौराया जाने वाले रास्ते पर एक बिना नंबरी मोटरसाईकिल मय एक बड़े बैग के गिरी हुई पड़ी थी । जिसको चैक किया तो बेग में 23 किलो 200 ग्राम डोडाचुरा पाया गया जिसको जब्त कर थाना छोटीसादड़ी पर प्र . सं . 338 / 2021 धारा 8 / 15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया था । अज्ञात मोटर साईकिल चालक की तलाश कर आसुचना पर अभियुक्त सुरेश पिता थानाराम बाबल निवासी करवड पुलिस थाना करवड जिला जोधपुर को दिनांक 04.01.2022 को गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता : – सुरेश पिता थानाराम बाबल निवासी करवड थाना करवड जिला जोधपुर | गठित पुलिस टीम : 1. कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना छोटीसादडी 2. शिवराम उ.नि. पुलिस थाना छोटीसादडी 3. महेद्रसिह स.उ.नि. पुलिस थाना छोटीसादड़ी 4. जितेन्द्रसिंह हैड कानि 514 पुलिस थाना छोटीसादडी 5. अशोक कुमार कानि 139 पुलिस थाना छोटीसादडी 6. महेन्द्रराम कानि 578 पुलिस थाना छोटीसादडी 7. हनुमान कानि 135 पुलिस थाना छोटीसादडी