एनडीपीएस मामले में 03 साल से फरार 02 हजार रूपये का इनामी अपराधी गिरफतार

एनडीपीएस मामले में 03 साल से फरार 02 हजार रूपये का इनामी अपराधी गिरफतार
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशानुसार चलाये जा वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अति पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ़ रविंद्र सिंह पुनि के नेतृत्व में दिनांक 22.01.2022 को थाना पिण्डवाडा जिला सीरोही के प्रकरण संख्या 65 / 2019 धारा 08 / 15 एनडीपीएस एक्ट में अभियुक्त प्रदीप शर्मा पिता ओमप्रकाश शर्मा उम्र 35 साल निवासी वाटर वर्क्स रोड प्रतापगढ़ हाल बाहुबली कॉलोनी प्रतापगढ को डिटेन किया गया है ।
1 . 2 . 3 . 4 . 5 . 6 . 7 . टीम द्वारा की गई कार्यवाही : – आज दिनांक 22.01.2022 शहर कोतवाल रविंद्र सिंह पुनि ० के निर्देशन में थाना पिण्डवाडा जिला सीरोही के प्रकरण संख्या 65 / 2019 धारा 08 / 15 एनडीपीएस एक्ट में • 02 हजार रूपये के इनामी अपराधी प्रदीप शर्मा पिता ओमप्रकाश शर्मा उम्र 35 साल निवासी वाटर वर्क्स रोड प्रतापगढ़ हाल बाहुबली कोलोनी प्रतापगढ़ को बाहुबली कोलोनी से डिटेन किया गया है जिसको सिरोही पुलिस को सिपुर्द किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता प्रदीप शर्मा पिता ओमप्रकाश शर्मा उम्र 35 साल निवासी वाटर वर्क्स रोङ प्रतापगढ हाल बाहुबली कोलोनी प्रतापगढ
गठित पुलिस टीम – रविंद्र सिंह पुनि ० थानाधिकारी थाना प्रतापगढ गटट्टु सिंह सउनि पुलिस थाना प्रतापगढ श्री रघुवीर सिंह हैड कानि 440 पुलिस थाना प्रतापगढ ( विशेष भुमिका ) रजनीश कानि 113 पुलिस थाना प्रतापगढ़ भुपेन्द्र सिंह कानि 682 पुलिस थाना प्रतापगढ मनोज कानि 115 पुलिस थाना प्रतापगढ कालुराम कानि 781 पुलिस थाना प्रतापगढ