एन . डी . पी . एस एक्ट के मामले में 06 माह से फरार अभियुक्त गिरफ्तार

एन . डी . पी . एस एक्ट के मामले में 06 माह से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी मे 06 माह से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
थाना छोटीसादडी द्वारा गश्त व वाहनों की चैकिंग के दौरान गोमाना गांव में प्रतापगढ़ की तरफ से मोटर साईकिल आ रहे शेरगुल उर्फ कालु पिता शरीफ खां पठान उम्र 45 साल निवासी कनोरा थाना रठांजना जिला प्रतापगढ़ के कब्जे से 386 ग्राम ब्राउन शुगर को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना छोटीसादड़ी पर प्रकरण संख्या 401/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज किया प्रकरण मे अभियुक्त फिरदोस पिता मुन्नाखान पठान निवासी चनियाखेडी थाना प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ जो 06 माह से फरार चल रहा था को जरिये मुखबिर सुचना से गिरफ्तार किया गया । अनुसंधान जारी है । अभियुक्त फिरदोस खान थाना छोटीसादडी के प्रकरण संख्या 389 / 2021 धारा 143,341,382,384,395,307 , 120 बी भादस व धारा 3 / 25 , 4/25 आर्म्स एक्ट मे अभियुक्त वांटेड चल रहा था । गिरफ्तार अभियुक्तग फिरदोस पिता मुन्नाखान पठान निवासी चनियाखेडी थाना प्रतापगढ जिला प्रतापगढ।
कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी शिवराम, देवेद्रसिंह, राजेन्द्र कुमार पुलिस थाना छोटीसादड़ी टीम द्वारा हुई कार्रवाई।