होम

एबीवीपी अरनोद नगर अभ्यास वर्ग संपन्न | The News Day

एबीवीपी अरनोद नगर अभ्यास वर्ग संपन्न!!

एबीवीपी प्रतापगढ़ जिले की अरनोद नगर का नगर अभ्यास वर्ग विद्यानिकेतन स्कुल अरनोद में पूर्ण हुआ जिले के संगठनात्मक कार्यों के विस्तार हेतु अरनोद नगर के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई तथा नवीन दायित्वो की घोषणा की जिला संयोजक अमित कजानी ने बताया कि दो दिवसीय प्रवास पर आए विभाग संयोजक पहलवान सालवी ने नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की वह आगामी राष्ट्रीय कार्यक्रम युवा दिवस को लेकर कार्यक्रम तय किए अरनोद नगर अभ्यास वर्ग में प्रथम सत्र में विभाग संयोजक ने संगठन का परिचय एवं मूलभूत संरचना के बारे में बताया व राष्ट्र के निर्माण हेतु कैसे हम व्यक्तिगत निर्माण करते हैं तथा उसी के साथ समाज के निर्माण के साथ-साथ संगठन का निर्माण आवश्यक है जो देश की वर्तमान परिस्थितियों को आगामी कार्यों हेतु स्पष्ट कर सकता है तथा संगठन के इतिहास सिद्धांत के बारे में बताया द्वितीय सत्र में जिला संयोजक अमित कजानी ने विद्यार्थियों का परिचय कर संगठन के कार्यक्रमों की रचना बनाई तथा नगर कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें नगर मंत्री कनिष चौधरी, नगर अध्यक्ष अजयपाल सिंह, नगर सह मंत्री देवेंद्र गंधर्व,अमन शर्मा,नगर उपाध्यक्ष आयुष कुमावत,संयम जेन, एसएफडी संयोजक आयुष सेठिया, विश्वास शर्मा, एस एफ एस संयोजक सारांश शर्मा, हार्दिक चौधरी, कला मंच संयोजक करण गंधर्व, देव चौधरी, विद्यालय प्रमुख यासिर खान,कपिल मेनारिया, महाविद्यालय प्रमुख सम्यक जेन, कुनाल चौधरी, सोशल मीडिया प्रमुख गोलू सोलंकी नगर कार्यकारिणी सदस्य सिद्धार्थ भावसार, पुष्कर गायरी, हर्ष लोहार, युवराज सिंह, के नामों की घोषणा हुई इस दौरान अरनोद नगर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमें प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विजेश नाथ व अक्षत पालीवाल, गगन चौधरी आदि मौजूद रहे!

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button