एबीवीपी द्वारा बोर्ड विद्यार्थियों का किया स्वागत

एबीवीपी द्वारा बोर्ड विद्यार्थियों का किया स्वागत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निंबाहेड़ा इकाई के कार्यकर्ताओ द्वारा नगर के विद्यालयो मे आयोजित उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में सम्मलित होने वाले छात्र – छात्राओं को तिलक लगाकर पेन देकर व मुंह मीठा करवा कर परीक्षा की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
नगर सहमंत्री राज सिंघवी ने बताया की उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा के बाद विद्यार्थी अपने जीवन की नई दिशा मिल जाती है वह आगे का भविष्य तय करते है उसके लिए वह कठिन परिश्रम करते है उसी की राह ने एबीवीपी द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया कुशाल चौहान ,भरत वाथरा, अनुनय काबरा,आशुतोष परासर,शुभम पंडित, तुषार सिंघवी ,कुलदीप चारण, शिवम कुमावत, ऋतिक मीणा,अक्षय मीणा,पियूष अस्तो लिया, ब्रह्मांड साहू लक्ष्मीनारायण कुमावत,कान्हा रावत आदि कार्यकर्ताओ ने शुभकामनाएं दी