प्रतापगढ़
एमनेस्टी स्कीम के तहत वीसीआर राशि पर 50 प्रतिशत छुट

एमनेस्टी स्कीम के तहत वीसीआर राशि पर 50 प्रतिशत छुट
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा एमनेेस्टी स्कीम चलाई जाकर वीसीआर (सतर्कता जाॅच प्रतिवेदन) की बकाया राशि में सिविल लायबेलिटिज पर 50 प्रतिशत छुट प्रदान की जा रही है। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वृत प्रतापगढ के अधीक्षण अभियंता एन.एच. मन्सूरी ने बताया कि एमनेस्टी स्कीम के तहत ऐसे उपभोक्ता जिनकी वीसीआर 31 दिसम्बर 2021 व उससे पूर्व बनी है, वे एमनेस्टी स्कीम अन्तर्गत 50 प्रतिशत सिविल लायबिलिटी कि राशि जमा करवाकर संबंधित उपखण्ड में वीसीआर का निस्तारण करवा सकते है।