होम
एलायंस क्लब रामपुरा ने जरूरतमंदों की सेवा |


रामपुरा नगर की सेवाभावी संस्था एलायंस क्लब रामपुरा के तत्वाधान में क्लब के सदस्यों द्वारा वर्तमान समय में ठंड के प्रकोप को देखते हुए प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रामपुरा तहसील क्षेत्र के आदिवासी बहुल गांव मजीरिया बैसला बुज में जाकर जरूरतमंद लोगों को ऊनी एवं गरम कपड़े वितरित किए इस अवसर पर क्लब के मोहनलाल जी छाबड़ा प्रकाश जी घोटा ओम जी गुप्ता घनश्याम जी मजव्दिया संदीप जी सोनी प्रदीप जी मर्च्या आदि सदस्यगण उपस्थित रहे