एसपी ने कोटड़ी चौकी व अरनोद थाना का निरीक्षण एवं आमजनता से किया संवाद | The News Day

जिला पुलिस अधीक्षक ने कोटड़ी चौकी व अरनोद थाना का निरीक्षण एवं आमजनता से किया संवाद
अर्पित जोशी रिपोर्ट
प्रतापगढ़ जिले के अरनोद उपखंड अरनोद थाना एवं कोटडी चौकी का जिला पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण एवं आमजन से संवाद किया दिनांक 5 दिसंबर पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ डॉ. अमृता दुहन के द्वारा थाना अरनोद की कोटड़ी चौकी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान चौकी परिसर की साफ सफाई बैरक, मैस कार्यालय, संधारित रिकार्ड का निरीक्षण भी किया गया वृत्ताधिकारी वृत प्रतापगढ़ एवं थानाधिकारी थाना अरनोद व चौकी प्रभारी कोटडी के साथ इस क्षेत्र की कानून-व्यवस्था के बारे में चर्चा कर आम शांति एवं सदभावना बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा कस्बा कोटडी में अधिकारियों व जाप्ते के साथ पैदल मार्च भी किया गया ।
इसी दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ने कोटडी क्षेत्र की आम जनता के साथ जन संवाद भी किया। इस जन संवाद में कई महिलाए भी उपस्थित थी जिनसे रूबरू होते हुए डॉ. अमृता दहन ने उन्हें महिला अपराध से संबंधित प्रावदानों की जानकारी दी एवं उनकी समस्या एवं सुझाव सुने जनसंवाद के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ने आम जनता को आपसी सदभाव बनाये रखने हेतु प्रेरित किया व सोशल मिडिया प्लेटफार्म के दुरुपयोग द्वारा धार्मिक विवाद पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही का भरोसा दिलाया।