चित्तौड़गढ़

एसपी प्रीति जैन ने दीवाना शाह दरगाह में अकीदत के फूल पेश किए।

Chautha Samay@Kapasan News
कपासन
प्रख्यात सूफी संत हजरत दीवाना शाह के मुख्य मजार पर जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने अकीदत के फूल पेश कर मुल्क में अमनों सुकून की दुआ की। दरगाह वक्फ कमेटी के सेक्रेटरी मोहम्मद यासीन खां अशरफी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन का बुलंद दरवाजे पर दरगाह कमेटी के सदस्य हाजी अब्दुल रहमान, हाजी जैनुअल हसन, दरगाह ऑफिस सेक्रेटरी सफी मोहम्मद छिपा, मोहम्मद नईम मंसूरी, भूतपूर्व पार्षद हारून मंसूरी ने स्वागत किया। आस्ताना ए आलिया के मुख्य मजार पर अकीदत के फूल पेश कर मुल्क में अमनों सुकून की दुआ की। वक्फ कमेटी सदस्य अब्दुल वहिद अंसारी ने जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन को शॉल ओढ़ाकर श्रीफल भेंट किया। जिला पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस उप अधीक्षक गीता चौधरी थाना अधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने आस्ताना ए आलिया, औलिया मस्जिद, आयशा मस्जिद, हौजे उल्फत, शाही महफिल खाना व दरगाह परिसर का अवलोकन किया। उपस्थित कमेटी सदस्यों से दरगाह संबंधी जानकारी प्राप्त कर शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा एवं जायरीनों की सुविधाओं पर चर्चा की।

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button