ए.पी.सी. विद्यालय ने किया मैराथन दौड़ का आयोजन

प्रतापगढ़। ए.पी.सी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से रविवार को रन फॉर हेल्दी लाइफ मैराथन चैंपियनशिप-2023 ‘’ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई – कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों, कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों तथा अभिभावकों एवं प्रतापगढ़ के नागरिकों के लिए आयोजित की गई।
जिसमें कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों , शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों ने हिस्सा लिया। जिला वनाधिकारी सुनील कुमार, यातायात प्रभारी रघुनाथ सिंह शक्तावत, विद्यालय प्रबंधक नवीन भैरविया, एपीसी कॉलेज के प्राचार्य संजय गिल, विद्यालय की प्राचार्या डॉ. के. डैरिक, मैनेजर डैरिक सीरिल, विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं किला परिसर में एकत्रित हुए। वनाधिकारी सुनील कुमार ने प्रेरित करते हुए कहा कि दौड़ शानदार शारीरिक गतिविधि है यह हमारे मस्तिष्क तथा शरीर के लिए फायदेमंद है । हम पर्यावरण को स्वच्छ रखें। स्वच्छ पर्यावरण में दौड़ से शरीर स्वस्थ रहता है। तत्पश्चात उन्होंने शुभकामना देते हुए हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ के प्रतिभागियों को किला परिसर से रवाना किया।
किला परिसर से निकलकर गांधी सर्कल, बस स्टेशन, नीमच नाका, अंबेडकर चौराहा, धरियावद नाका से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। मैराथन दौड़ में एएसआई दीपक शर्मा पुलिस बलों के साथ सुरक्षा को लेकर तत्पर थे।
प्रथम वर्ग (कक्षा 6 से 8) के प्रथम विजेता कपिश शर्मा, द्वितीय विजेता गौरव माली एवं तृतीय विजेता कुसुम माली द्वितीय वर्ग (कक्षा 9 से 12वीं) के प्रथम विजेता ईशान राठौर, द्वितीय विजेता चंद्रभान सिंह राठौर एवं तृतीय विजेता आवेश अजमेरी तथा तृतीय वर्ग के प्रथम विजेता दिनेश कुमार मीणा, एपीसी विद्यालय शिक्षक महेंद्र सिंह देवड़ा, द्वितीय विजेता श्रवण कुमार सेन, तृतीय विजेता सुनील कुमार चौधरी को विद्यालय की प्राचार्या डॉ. के. डैरिक ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। मैराथन दौड़ मैं शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने मैराथन दौड़ में सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि दौड़ स्वस्थ जीवन शैली के लिए तथा हमारे शरीर के आंतरिक बल को बढ़ाने के लिए बहुत आवश्यक है इसे हमारे दैनिक जीवन में शामिल करें। इस आयोजन का समापन शीतल पेय प्रदान कर किया गया।