ऑपरेशन आघात के तहत् अवैध देशी कट्टा को बैचने व खरीदने वाले 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

ऑपरेशन आघात के तहत् अवैध देशी कट्टा को बैचने व खरीदने वाले 02 व्यक्ति को किया गिरफ्तार |
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डॉ . अमृता दुहन के द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहा ऑपरेशन आघात अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अति पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ रविंद्र सिंह पुनि ० के नेतृत्व में टीम गठीत कर एक देशी कटटा ( आग्नेयास्त्र ) को जब्त कर बैचने एवं खरीदने वाले 02 अभियुक्त को गिरफतार किया टीम द्वारा की गई कार्यवाही। जरिये मुखबीर सूचना मिली की जीरो माईल चौराहे पर एक व्यक्ति अवैध हथीयार लेकर खड़ा है सुचना पर त्वरीत कार्यवाही करते हुए जीरो माईल चौराहे से अभियुक्त मनीष पिता कन्हैयालाल मोची उम्र 38 साल निवासी हिरा कोलोनी वार्ड न 23 प्रतापगढ हाल नाकोडा नगर थाना प्रतापगढ़ के कब्जे से एक देशी कटटा ( आग्नेयास्त्र ) के साथ गिरफ्तार कर थाना प्रतापगढ़ पर प्रकरण संख्या 255 / 2022 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया दौराने अनुसंधान उक्त देशी कटटा देने वाले अभियुक्त हकीम खां पिता अब्बास खां मुसलमान उम्र 46 साल निवासी चनियाखेडी हाल तलाई मोहल्ला थाना प्रतापगढ़ को बांसवाडा रोड जिला चिकित्सालय के सामने से डिटेन किया जाकर गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त मनीष पिता कन्हैयालाल मोची निवासी हिरा कोलोनी प्रतापगढ हाल नाकोडा नगर थाना प्रतापगढ 02 हकीम खां पिता अब्बास खां मुसलमान निवासी चनियाखेडी हाल तलाई मोहल्ला पुलिस थाना प्रतापगढ की टीम द्वारा कार्रवाई।