ऑपरेशन आघात के तहत् बिना लाईसेंस अवैध देशी पिस्टल के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

ऑपरेशन आघात के तहत् बिना लाईसेंस अवैध देशी पिस्टल के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।
प्रतापगढ़ जिले में अवैध हथियारों की रोकथाम ,अवैध हथियारों की तस्करी एवं फॉयर आर्म्स एवं फिरोती की घटनाओं पर प्रभावी अकुश लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक जिला डॉ .अमृता दुहन के द्वारा संगठित अपराधियों के विरुद्ध ऑपरेशन आघात अभियान के तहत् चिंरजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ निर्देशानुसार मनीष बडगुजर वृत्ताधिकारी छोटीसादडी के मार्गदर्शन में दिलीपसिंह थानाधिकारी रठांजना एवं नरेन्द्रसिंह उ.नि. प्रभारी जिला विशेष टीम के नेतृत्व में विशेष टीम गठीत की गई ।
सरहद मौजा साकरीया में अभियुक्त इमरान खॉन पिता अफसर खॉन उम्र 22 साल निवासी साकरीया द्वारा अवैध रूप से एक देशी पिस्टल अपने कब्जे में रख परिवहन करते हुये को गिरफ्तार किया गया ।
टीम द्वारा कार्यवाही : दौराने हल्का गस्त छायन गादोला , दमाखेडी करते हुवे सरहद मौजा साकरीयां में साकरीया से अमलावद जाने वाली रोड पर पहुंचे जहां पुलिया पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस जीप एवं जाप्ता को बावर्दी देखकर वहां से जाने लगा । जिस पर उक्त व्यक्ति संदिग्ध लगने से जाप्ता द्वारा आवाज देकर रूकने के लिये कहा तो उक्त व्यक्ति भागने लगा जिस पर जाप्ता द्वारा घेरा देकर पकडा व नाम पता पुछा तो अपना नाम इमरान खॉन पिता अफसर खॉन उम्र 22 साल निवासी साकरीया थाना रठांजना का होना बताया जिसकी तलाशी ली गई तो एक देशी पिस्टल मिली जिसको जब्त कर अभियुक्त को गिरफतार किया गया । थाना रठांजना पर प्रकरण संख्या 55/2022 धारा 3/25 , 5/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता : 1 . इमरान खॉन पिता अफसर खॉन उम्र 22 साल निवासी साकरीया थाना रठांजना
पुलिस टीम : 1. दिलीपसिंह थानाधिकारी रठाजना । 2. नरेन्द्रसिंह उ.नि. प्रभारी जिला विशेष टीम। 3. सांवरमल हैड कानि नम्बर 305 4. पंकज कुमार हैड़ कानि . 565 । 5. नरेन्द्र कुमार कानि 270 । 6. रमेश चन्द्र कानि , 644 । 7. रमेश चन्द्र कानि 328 । 8. सुरेश चन्द्र कानि . 344 । 9. मांगीलाल कानि 85 10. रविन्द्र कानि 758 11. सौरन चालक कानि 824 पुलिस थाना रठांजना |