ऑपरेशन आघात के तहत अवैध देशी पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार

ऑपरेशन आघात के तहत अवैध देशी पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार
( पुलिस थाना छोटीसादड़ी की कार्यवाही )
जिला प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के द्वारा अवैध हथियारों की रोकथाम व अवैध हथियारों की तस्करी एवं फॉयर आर्म्स एवं फिरोती की घटनाओं पर प्रभावी अकुश लगाने के लिए संगठित अपराधियों के विरुद्ध ऑपरेशन आघात के तहत् थाना छोटीसादड़ी ने कार्यवाही करते हुए दिनांक 15.02.2022 को कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक थाना छोटीसादडी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा एक अभियुक्त को अवैध देशी पिस्टल व मय 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफतार किया गया । पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही : – दिनांक 15.02.2022 को छोटीसादडी थाने के गश्ती दल ने कार्यवाही करते हुए नाराणी चौकी चौराहा से विनोद पिता सीताराम बावरी निवासी नाराणी पुलिस थाना छोटीसादड़ी जिला प्रतापगढ़ के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल मय 02 जिंदा कारतूस के साथ जब्त कर अभियुक्त विनोद को गिरफतार किया गया ।
थाना छोटीसादड़ी पर प्रकरण संख्या 59 / 2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अभियुक्त से अनुसंधान किया जा रहा है । आपराधिक रिकार्ड : – अभियुक्त पुर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है जिसके खिलाफ प्र स 120 / 2020 दिनांक 28.07.2020 धारा 8/29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना चारभुजा जिला राजसमद पर दर्ज है ।
पुलिस टीम के सदस्य : 1- कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी 2- महेन्द्रसिंह स उ नि पुलिस थाना छोटीसादड़ी 3- मुकेश कुमार कानि 555 पुलिस थाना छोटीसादडी 4- बाबुलाल कानि 194 पुलिस थाना छोटीसादडी गिरफ्तार आरोपी का नाम पताः 1 विनोद पिता सीताराम बावरी निवासी नाराणी पुलिस थाना छोटीसादड़ी जिला प्रतापगढ ।