ऑपरेशन आघात के तहत कार्यवाही 02 धारदार तलवार व 01 छुर्रा के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार # 1 Super best amazingly

ऑपरेशन आघात के तहत कार्यवाही 02 धारदार तलवार व 01 छुर्रा के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार # 1 Super best amazingly

Rbi Digital Currency| RBI to launch its own digital currency this year| Earnings from cryptocurrencies will have to pay 30% tax
ऑपरेशन आघात के तहत कार्यवाही: जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध हथियारों की धरपकड व रोकथाम के लिये ऑपरेशन आघात के अन्तर्गत चिरंजीलाल मीणा अति . पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ़ रविंद्र सिंह पुनि के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही.
दिनांक 03.02 . 2022 को बसाड़ से अभियुक्त गफ्फार पिता रमजान शेख मुसलमान उम्र 50 साल निवासी बसाड़ थाना प्रतापगढ व आबिद पिता गफ्फार शेख मुसलमान उम्र 22 साल निवासी बसाड़ जिला प्रतापगढ़ के कब्जे से 02 नंगी धारदार तलवार व 01 छुरा जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 60 / 2022 व 62 / 2022 अन्तर्गत धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

ऑपरेशन आघात के तहत कार्यवाही टीम द्वारा की गई कार्यवाही : – थाना कोतवाली प्रतापगढ़ की टीम को दिनांक 04.02.2022 को जरिये मुखबीर सुचना मिली की बसाङ गांव में दो व्यक्ति आम रास्ते पर हाथ में तलवार लहरा कर आम जन में भय व्याप्त कर रहे है । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शहर कोतवाल रविंद्र सिंह पुनि ० की टीम ने बसाड से अभियुक्त गफ्फार पिता रमजान शेख मुसलमान उम्र 50 साल निवासी बसाड थाना प्रतापगढ व आबिद पिता गफ्फार शेख मुसलमान उम्र 22 साल निवासी बसाड जिला प्रतापगढ़ के कब्जे 02 धारदार नगी तलवार य 01 छुरा जप्त कर आरोपियों को गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

गठित पुलिस टीम :
ऑपरेशन आघात के तहत कार्यवाही गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता : 01 गफ्फार पिता रमजान शेख मुसलमान उम्र 50 साल निवासी बसाड थाना प्रतापगढ़ 02 आबिद पिता गफ्फार शेख मुसलमान उम्र 22 साल निवासी बसाड़ जिला प्रतापगढ़ रविंद्र सिंह पुनि ० थानाधिकारी थाना प्रताप धुडाराम हैड कानि 303 पुलिस थाना प्रतापगढ़ देदाराम कानि 66 पुलिस थाना प्रतापगढ़ मुकेश कुमार कानि 372 पुलिस थाना प्रतापगढ़ मनोज कानि 115 पुलिस थाना प्रतापगढ लोकेन्द्र सिंह चालक कानि 812 पुलिस थाना प्रतापगढ़ 0 डॉ . अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )