ऑपरेशन आघात के तहत कार्यवाही सोशल मिडिया पर पिस्टल के साथ फोटो वायरल करना पड़ा भारी आरोपी से पिस्टल जब्त कर एक नाबालिक को डिटेन कर पिस्टल देने वाला गिरफ्तार

ऑपरेशन आघात के तहत कार्यवाही सोशल मिडिया पर पिस्टल के साथ फोटो वायरल करना पड़ा भारी आरोपी से पिस्टल जब्त कर एक नाबालिक को डिटेन कर पिस्टल देने वाला गिरफ्तार
( पुलिस थाना धुनिया की कार्यवाही )
पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के द्वारा अवैध हथियारों की रोकथाम व अवैध हथियारों की धरपकड अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशानुसार ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृताधिकारी वृत प्रतापगढ़ के सुपरविजन में थानाधिकारी मधु कंवर थाना हथुनिया मय टीम द्वारा सोशल मिडिया पर पिस्टल के साथ फोटो वायरल करने पर एक नाबालिग को डिटेन कर पिस्टल जब्त कर प्रकरण में मुख्य आरोपी रामगोपाल पिता रमेश लबाना निवासी अखेपुर थाना प्रतापगढ़ को गिरफतार किया गया ।
घटना का विवरण : थाना हथुनिया रामचन्द्र पिता गोवर्धनलाल मीणा हाल हैडकानि न 240 ने दिनाक 19.02 2022 को रिपोर्ट पेश की के संगठित अपराधियों पर निगरानी हेतु गस्त के दौरान सुचना संकलन करने पर जरिये मुखबीर सुचना मिली की एक किशोर के पास अवैध पिस्टल हो उसने अपने पोस्टल के साथ सोशल मिडिया पर बायरल कर रखे है जिसके पास पिस्टल रखने का कोई अनुशा पत्र नहीं है । किशोर द्वारा सोशल मिडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर आमजन में भय व सत्रास पैदा किया जा रहा है । जिससे एक आम आदमी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है और आपराधिक तत्वों के होसले बुलंद हो रहे है । रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 21/2022 धारा 5/27 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी द्वारा गया ।
पुलिस कार्यवाही : – प्रकरण में दौराने अनुसंधान किशोर अनुसंधान किया गया वायरल फोटो वाली पिस्टल बरामद कर पिस्टल किशोर को उपलब्ध कराने वाले अभियुक्त रामगोपाल पिता रमेश लखाना निवासी अखेपुर थाना प्रतापगढ़ को दिनाक 20.02.2022 को प्रकरण में बाद अनुसंधान गिरफतार कर इमरोज माननीय न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर पिस्टल खरीद फरोक्त के सम्बन्ध में अनुसंधान किया जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता : रामगोपाल पिता रमेश लबाना निवासी अखेपुर थाना
गठीत पुलिस टीम : 1. मधु कवर उनि थानाधिकारी पुलिस थाना हथुनिया 2. रामचन्द्र हैड कानि 240 पुलिस चाना हथुनिया 3. पंकज कुमार हैड कानि 565 थाना धुनिया 4. जोगाराम कानि 124 पुलिस थाना हथुनिया 5. शान्तिलाल कानि 639 पुलिस थाना थुनिया B. हरेन्द्रसिह कानि , 744 पुलिस थाना हथुनिया 7. शंकरलाल कानि 504 पुलिस थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ।