ऑपरेशन आघात के तहत कार्यवाही अवैध टोपीदार बन्दुक प्रकरण में फरार आरोपी शंकरलाल गिरफ्तार

ऑपरेशन आघात के तहत कार्यवाही अवैध टोपीदार बन्दुक प्रकरण में फरार आरोपी शंकरलाल गिरफ्तार
( पुलिस थाना घंटाली की कार्यवाही )
पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहान के निर्देशानुसार चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत चिरजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ओम प्रकाश पुलिस उप अधीक्षक वृत्त पीपलखूट के मार्गदर्शन में प्रकाश चन्द्र थानाधिकारी थाना घण्टाली के नेतृत्व गठित टीम द्वारा थाना घंटाली के प्रकरण संख्या 24 / 2022 धारा 3/25 5 / 29 आर्म्स एक्ट में अवैध टोपीदार बन्दूक प्रकरण में फरार आरोपी शंकरलाल पिता उकार निनामा उम्र 25 वर्ष निवासी तलाईपाड़ा थाना पीपलखूट जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया ।
घटना का विवरण : – दिनांक 24.01.2022 को ए श्रेणी के नाकाबन्दी एराव नदी पुलिया घण्टाली पर नाकाबन्दी नाकाबंदी के दौरान दो बाईक सवार आये थे बाईक सवारों को पुलिस ने हाथ का ईशारा देकर रूकवाने का प्रयास किया परन्तु बाईक सवार पुलिस जीप व पुलिस जाप्ता वर्दी को देखकर मोटरसाईकिल को तेज गति से भगाकर ले गये जिस पर जाप्ता पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल का पीछा किया जाकर डूंगलावानी कच्चा रोड सालमगढ़ की तरफ मोटरसाईकिल को जाप्ता पुलिस ने रूकवाना चाहा तो मोटरसाईकिल सवार मोटरसाईकिल छोड़ कर अलग – अलग दिशा में भागने लगे जिनमें से सोहनलाल पिता बालुराम निनामा उम्र 25 साल निवासी तलाईपाडा थाना पीपलखूट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कपड़े में लपेटी हुई लम्बेनुमा एक नाली टोपीदार बन्दुक तीन कड़ी जब्त की गई थी । तथा मोटरसाईकिल भी जब्त की गई थी आरोपी सोहनलाल ने मौके से भागने वाले अपने साथी का नाम शंकरलाल पिता उंकार निनामा निवासी तलाईपाड़ा थाना पीपलखूंट जिला प्रतापगढ होना बताया जिस पर आरोपी शंकरलाल की पुलिस द्वारा घटना के बाद से ही तलाश थी जो अपनी सकुनत से रूपहोश होकर फरार था जिसको काफी प्रयासों के बाद प्रकाश चन्द्र थानाधिकारी थाना घण्टाली के नेतृत्व गठित टीम द्वारा आरोपी शंकरलाल पिता उकार निनामा उम्र 25 वर्ष निवासी तलाईपाडा थाना पीपलखुंट को गिरफ्तार किया गया । जिससे अनुसंधान जारी है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता : 01. शंकरलाल पिता उंकार निनामा उम्र 25 वर्ष निवासी तलाईपाड़ा थाना पीपलखूंट जिला प्रतापगढ़ ( राज . ) गठित पुलिस टीम : 1. प्रकाश चन्द्र थानाधिकारी थाना घण्टाली 2 कमलेश कुमार हैडकानि नं . 522 थाना घण्टाली 3 कैलाश चन्द्र हैडकानि नं . 548 थाना घण्टाली 4 रघुनाथसिंह हैडकानि नं . 560 थाना घण्टा 5. कमलेश कुमार कानि नं . 736 थाना घण्टाली 6. रोहित कुमार कानि नं . 764 थाना घण्टाली
डॉ . अमृता दुहन • पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . ) 4