प्रतापगढ़

ऑपरेशन शिकंजा के तहत घटना कारित करने से पूर्व ही सुपारी देने वाले व सुपारी किलर को किया गिरफ्तार। समय पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करने से एक बड़ी घटना कारित होने से बची

ऑपरेशन शिकंजा के तहत घटना कारित करने से पूर्व ही सुपारी देने वाले व सुपारी किलर को किया गिरफ्तार |

समय पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करने से एक बड़ी घटना कारित होने से बची

जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डा . अमृता दुहन के निर्देशन में ऑपरेशन शिकंजा के तहत चिरंजीलाल मीणा अति पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ़ रविंद्र सिंह पुनि ० के नेतृत्व में गठीत टीम द्वारा घटना कारित करने से पूर्व ही सुपारी देने वाले व सुपारी किलर को गिरफ्तार किया ।

प्रार्थी गुडडा उर्फ ललीत पिता नंदकिशोर जाति सालवी निवासी तलाई मोहल्ला प्रतापगढ़ ने उपस्थित थाना हो प्रकरण दर्ज करवाया कि दिनांक 30.04.2022 को शाम के समय करीब 07-08 बजे मैं मेरे परिवार के साथ घर पर था की मेरे घर के बाहर दो लडके मोटरसाईकिल लेकर आये व बाहर से आवाज दी की गुडडा घर पर है क्या जिस पर मेरी पत्नि संगीता ने दरवाजा खोला तो उन्होंने कहा की गुडडा को बुलाओ जिस पर मैं बाहर गया तो अजहर उर्फ अज्जु पिता जहीर बेग मिर्जा मुसलमान निवासी बारी दरवाजा व उसका साथी दोनों मेरे घर के बाहर खड़े थे अज्जु ने मुझे कहा की अंकल मेरे को पहचाना क्या जिस पर मैंने कहा हां पहचान लिया तो उसने कहा की में प्रिंस का दोस्त हु प्रिंस की जमानत हुई या नहीं जिस पर मैंने कहा की प्रिंस की अभी जमानत नहीं हुई है समय लगेगा इस दौरान उनके किसी का फोन आ गया तो वो चले गये । करीब आधा घण्टा बाद उक्त दोनों लडके वापस आये और मुझे कहा कि आपसे हमारे को कोई पर्सनल बात करनी है आप हमारे साथ चलो जिस पर मैंने कहा कि सुबह बात करेंगे अभी आप जाओ । रात को मेरे फोन पर वाटसएप्प कोल आया और मुझे एसएस होटल पर बुलाया जिस पर मैं नहीं गया । रात को करीब 12.00 बजे मेरे दोस्त कृष्णा वाल्मिकी का फोन आया और उसने मुझे कहा कि मार्केट में अफवाह चल रही है कि गुडडा को गोली मार दी कैसे क्या हुआ जिस पर मैंने कहा कि मैं घर पर हु तो कृष्णा ने कहा कि कोई लडके तुम्हारे से मिलने आये थे क्या तो मैंने कहा कि हां मिलने तो आये थे और मुझे फोन करके भी बुलाया था मगर मैं नहीं गया । तब मुझे शंका हुई कि ये लडके मेरी रैकी करने आये थे । फिर मैंने मेरे स्तर से जानकारी जुटायी तो पता चला कि सिद्धार्थ उर्फ नन्नु पिता श्यामलाल सुथार निवासी बापु गली प्रतापगढ़ ने अपने भाई दर्शन सुथार की हत्या का बदला लेने की नीयत से अज्जु व समीर को मुझे मारने की सुपारी दी है क्योंकि दर्शन सुथार की हत्या के आरोप में मेरा लड़का प्रिंस वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है । मुझे व मेरे परिवार को जान का खतरा है । रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 225 / 2022 धारा 386,387,307 / 511,120 बी भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया । टीम द्वारा की गई कार्यवाही घटना की गंभीरता को देखते हुए शहर कोतवाल रविंद्र सिंह चौधरी ने थाना हाजा से एक टीम का गठन किया जाकर उपरोक्त नामजद आरोपियों की तलाश हेतु भेजा गया । दौराने तलाश आसूचना कि अज्जु उर्फ अजहर खा आदतन जिसने पूर्व में मध्यप्रदेश में फायरिंग व प्रतापगढ़ में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला से ज्ञात हुआ अपराधी है के प्रकरण दर्ज है व विधि से संघर्षरत बालक ने पूर्व में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की नीयत से रवि • जोशी निवासी साकरिया पर फायरिंग करना ज्ञात आया है जिस पर गठित टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 09.05.2022 को कस्बा प्रतापगढ़ से अभियुक्त अजहर उर्फ अज्जु पिता जहीर बेग मिर्जा मुसलमान निवासी बारी दरवाजा प्रतापगढ़ व सिद्धार्थ उर्फ नन्नु पिता श्यामलाल सुथार निवासी बापु गली प्रतापगढ़ को गिरफतार किया गया व 01 विधि से संघर्शरत बालक को डिटेन किया गया है जिनसे गहनता से पुछताछ व अनुसंधान जारी है । विशेष विवरण : – गिरफ्तार व डिटेनशुदा ने प्रारंभिक पुछताछ पर बताया कि हम दिनांक 03.05 . 2022 को ईद के त्योहार पर जश्न के रूप में गुडडा सालवी की हत्या कर हम प्रतापगढ में साम्प्रदायिह सौहार्द बिगाडने की फिराक में थे जिसकी हम पिछले चार पांच दिन से रैकी कर ईद के दिन ही हत्या करना चाह रहे थे मगर पुलिस को भनक लगने से हमारा प्लान सफल नहीं हो पाया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता 01 अजहर उर्फ अज्जु पिता जहीर बेग मिर्जा मुसलमान निवासी बारी दरवाजा प्रतापगढ 02 सिद्धार्थ उर्फ नन्नु पिता श्यामलाल सुथार निवासी बापु गली प्रतापगढ।

गठित पुलिस टीम 1 . रविंद्र सिंह पुनि ० थानाधिकारी 2 . नारायणलाल मईडा उनि ० 3 . घुडाराम हैड कानि 303, मनोज कानि 115 , प्रभुलाल कानि 108 , देदाराम जाट कानि 66 थाना प्रतापगढ ( डीएसटी ) मुकेश कुमार कानि 372 , सोहनलाल कोडिया कानि 131 थाना प्रतापगढ।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button