चित्तौड़गढ़
ओब्जवर्र उदयपुर संभाग एस.के. श्रीमाली ने नगरपालिका कपासन में चल रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान का निरक्षण किया

Chautha Samay @ Kapasan News
प्रशासन शहरों के संग अभियान ओब्जवर्र उदयपुर संभाग एस.के. श्रीमाली ने
नगरपालिका कपासन में चल रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान का निरक्षण किया व पट्टे वितरित किये। पालिका अधिशाषी अधिकारी करणी सिंह सौदा ने बताया कि बुधवार को एस.के. श्रीमाली ओब्जवर्ल उदयपुर संभाग नगरपालिका परिसर पहुंचे जहां पर चल रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान का निरक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अभियान में बनाये जा रहे पट्टों की विस्तार से जानकारी ली इस दौरान पात्र व्यक्ति को पट्टे वितरित किये। निरिक्षण के दौरान पालिका कनिष्ठ सहायक नन्दलाल मेनारिया,प्रकाशचन्द्र शमार्,सचिन सोनवाल,जगदीश चन्द्र गौड़, शकील
मोहम्मद सहित आदि मौजुद रहे।